whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24126954
Loading...


़ खबर मंजूषा

location_on गढवा,बंशीधर नगर, मझिआंव भवनाथपुर access_time 05-Jan-24, 07:32 PM visibility 647
Share



़ खबर मंजूषा


दिनेश /संजय /प्रथम/सरिता check_circle
संवाददाता



गढ़वा/बंशीधर नगर/भवनाथपुर /मझिआंव:
उन्होंने कहा कि समूह का एकमात्र लक्ष्य मानव मात्र की सेवा एवं राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना है हम लोग इसी सेवा भाव से कड़ाके के ठंड को देखते हुए चरण बद्ध तरीके सेकम्बल वितरण कार्यक्रम को आयोजित को आयोजित किया गया है।जिसके अंतर्गत आज पतरिया ग्राम में कम्बल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि समूह के द्वारा मिर्गी रोगियों के लिए निशुल्क कैंप लगाकर दवा दिया जाता है जो समय-समय पर आयोजित होता आया है समूह के द्वारा सिर्फ समूह शाखा नगर ऊंटरी के माध्यम से ही कम से कम दस हजार लोगों को अभी तक दवा देकर उन्हें ठीक किया गया है जबकि पूरे समूह में लाखों लोगों को अभी तक मिर्गी की दवा देकर ठीक किया गया है उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जन सेवा ,मानव मात्र की सेवा के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे हम सभी का कल्याण हो सके मौके पर शाखा व्यवस्था पर संजीव कुमार सिन्हा, मंत्री आनंद जायसवाल,नागेंद्र प्रसाद, राजेंद्र यादव, नवनीत कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा,मनोज प्रताप देव, पंकज प्रताप देव,दिलीप प्रताप देव,विकाश देव, सहित अन्य लीग उपस्थित थे।
बंशीधर नगर श्री सर्वेश्वरी समूह पिछले 8 दशकों से असहायों की सेवा करने में अतुलनीय कार्य करता आ रहा है उक्त बातें श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा अधौरा ग्राम में असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सह भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव ने कहा ।उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह मानव मात्र की सेवा करने में मिसाल कायम किया है कई वर्षों तक श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा श्री बंशीधर नगर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर लगाकर हजारों लोगों को मुक्त में ऑपरेशन कराने का कार्य किया जिससे बड़ी संख्या में लोगों को आंखों की रोशनी प्रदान हुई।श्री देव ने कहा कि उस समय संसाधनों की कमी थी लोगों के पास अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसा नहीं हुआ करता था ऐसे में श्री सर्वेश्वरी समूह ने देश के बेहतर डॉक्टरो के द्वारा श्री बंशीधर नगर में मोतियाबिंद के निःशुल्क इलाज हेतु शिविर लगा कर आम जनों के आंखों का ऑपरेशन करा कर उनको रोशनी प्रदान किया यह अपने आप में मानव सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है।
उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा समय-समय पर जनहित कार्यक्रमों को मैं देखता रहा हूँ समूह शाखा के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिससे समाज के वंचित, शोषित लोगों को सहयोग मिल पाता है ।उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए समय-समय पर व्यापक कार्यक्रम चलाता आ रहा है जिससे हमारे समाज में बहुत सुधार हुआ है श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा कुष्ठ रोगियों को अपने आश्रम में रखकर स्वयं से उनकी देखभाल और इलाज करना मानवता की बहुत बड़ी मिसाल को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम सब को ऐसी संस्थाओं से सीख लेते हुए समाज के असहाय वर्गों के प्रति सहयोग एवं करुणाभाव रखने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आश्रम श्री सर्वेश्वरी समूह से हम सबों का बहुत पुराना लगाव है सरकार बाबा अवधूत भगवान राम जी के द्वारा श्री बंशीधर नगर में श्रीयंत्र स्थापित कर हम सब को कृतज्ञ किया गया है जिनके आशीर्वाद से आज पूरा क्षेत्र खुशहाल है क्षेत्र में पहला श्रीयंत्र की स्थापना विधिवत तरीके से बाबा अवधूत भगवान राम जी के द्वारा श्री बंशीधर नगर में की गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी हम स्थानीय आश्रम स्थित माता के दरबार में जाते हैं तो हमें असीम शांति प्राप्त होती है, आश्रम में स्थापित माता के दरबार में जाकर पूजन और चिंतन करने से हमें वैभव और शक्ति प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि हम सबों को श्री सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक कुरीतियां, छुआछूत ,नशाखोरी जैसे बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा ।
मौके पर समूह शाखा नगर उंटारी के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा इस बार चरणबद्ध तरीके से कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत विभिन्न गांव ,टोलो ,संस्थानों में जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल बाटा जा रहा है इसी के अंतर्गत विभिन्न गांव होते हुए आज अधौरा ग्राम में ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत मानव मात्र की सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य में शामिल है इसके प्रति हम संकल्पित है और हमारा प्रयास निरंतर इन क्षेत्रों में जारी है ।मौके पर शाखा के मंत्री आनंद जायसवाल, व्यवस्थापक संजीव कुमार सिन्हा,प्रोफेसर प्रशांत सहाय, मनोज प्रताप देव, बिनय देव,नागेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार सिंहा,दुर्गेश सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बंशीधर नगर विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ शुक्रवार को विलासपुर व हलिवंता पंचायत सचिवालय परिसर पहुंचा। मुखिया अनुराधा देवी व मुखिया सविता देवी की अगुवाई में जेएसएलपीएस की महिलाओं ने रथ का पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, अंचल अधिकारी सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम, अनुराधा देवी व सविता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम स्वागत समिति के द्वारा पुष्प भेंट कर आगंतुकों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ केे उद्देश्यों पर विस्तार सेेे प्रकाश डाला तथा केंद्र सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील किया।
विभिन्न विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभुक योजनाओं का लाभ किस तरह लेकर अपनी समस्याओं का निदान किए इसकी जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम किया गया। आयुष्मान कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसे कई योजनाओं का ऑन द स्पॉट लोगों को लाभ दिया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद केशरी, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक धनंजय कुमार, बीटीएम विजय यादव, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह, पूर्व मुखिया राकेश चौबे, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में पंचायत के महिला-पुरुष उपस्थित थे।
  खबर सदर अस्पताल से : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अर्सली गांव में मारपीट की घटना में दो महिला समेत एकही पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सुरेंद्र बियार, उसकी पत्नी मनियां देवी एवं मां फुलझरिया कुंवर पति स्व.शोभू बियार शामिल हैं। इनमें मनियां देवी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।             बताया गया कि सुरेंद्र बियार ने छत ढलाई के लिए अपने भाई बीरेंद्र बियार के घर के समीप छर्री रख दिया था। इसे लेकर बीरेंद्र बियार, उसकी पत्नी गायत्री देवी, पुत्री शारदा कुमारी एवं सिकंदर बियार की पत्नी गुड़िया देवी ने मिलकर सुरेंद्र बियार एवं उसके परिवारवालों के साथ मारपीट कर दिया। : डंडई थाना क्षेत्र के सुअरजंघा गांव निवासी अशोक सिंह पिता बलराम सिंह ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार वह मोटरसाइकिल से किसी रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकला था। इस दौरान सुअरजंघा गांव में ही अनियंत्रित होकर उसकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में उसके शरीर के विभिन्न हिस्से में चोट लगी है। घटना के बाद स्वजनों ने उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वजनों ने शहर के ही किसी निजी अस्पताल में ले गए।   गढ़वा : एनएच 75 गढ़वा-मुड़ीसेमर मार्ग पर गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी गांव के समीप शुक्रवार को अज्ञात बोलेरो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार द्वारिका महतो पिता स्व.बुधन महतो गंभीर रुप से घायल हो गया। वह पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरमा खुर्द गांव के रहने वाला है।
गढ़वा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।              बताया गया कि द्वारिका महतो एवं उसके गांव के ही राजू कुमार पिता नंदलाल महतो एकही मोटरसाइकिल से गढ़वा थाना क्षेत्र के खजूरी ब्रह्मस्थान जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बोलेरो ने उसकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे द्वारिका महतो गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके सिर एवं शरीर के विभिन्न हिस्से में चोट लगी है।   गढ़वा शाहपुर सड़क में अचला के समिप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया उक्त घायल युवक डंडा थाना के थरिया गाँव निवासी अरुण कुमार एवं मनोहर कुमार राम का नाम शामिल है घटना के समंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा आ रहे थे इसी बीच अचला के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए इसके बाद आसपास के लोगों ने उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
: गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव में शुक्रवार की दोपहर में मकान में हिस्से को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिलाओं समेत दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के अमरनाथ गुप्ता पिता छठन साह एवं उसकी पत्नी सोनी देवी तथा दूसरे पक्ष के अंतिमा देवी पति प्रेमनाथ साह शामिल हैं।सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।  जानकारी के अनुसार अमरनाथ गुप्ता एवं उसके बड़े भाई प्रेमनाथ साह के बीच पहले ही घर का बंटवारा हो गया है। प्रेमनाथ साह ने अपने हिस्से के मकान के अंदर लकड़ी-बांस से घोरान कर रहा था। इस पर अमरनाथ गुप्ता एवं उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों में नोंकझोंक होते-होते मारपीट की घटना घटित अयोध्या से आया पूजित कलश को किया गया वितरण: अयोध्या में रामलाल का नव नव निर्मित मंदिर में स्थापित करने को लेकर आया हुआ पूजित कलश को राधा कृष्ण मंदिर परिसर से शुक्रवार को किया गया वितरण।
जानकारी देते हुए राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री केशव नारायण दास ने बताया कि मझिआंव प्रखंड के लिए अयोध्या से आया हुआ 12 कलस जिला से दिया गया था, जिसे आज नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कलश को पंचायत वार वितरण कर दिया गया। इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के खजूरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बोदरा पंचायत सहित अन्य स्थानों से भक्तों के द्वारा पूरे गाजे- बाजे के साथ पूजित कलश को समान पूर्वक अपने-अपने पंचायत में ले जाया गया। जिसे उस पूजित कलश के द्वारा सभी को 22 जनवरी को अयोध्या में जाने का निमंत्रण के रूप में लोगों कों जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सोनू सिंह, विवेक सोनी, नागेंद्र सिंह, ललित पांडेय ,उज्जवल कुमार ,दीपक माली, सनी चंद्रवंशी, मनीष गुप्ता, टुकु कमलापुरी ,सुशील तिवारी, प्रदीप कुमार सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज शुक्रवार को पताहरिया ग्राम में ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया। उक्त अवसर पर शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह का स्थापना 1961 में मानव मात्र की सेवा, जनकल्याण कार्यों के लिए किया गया था समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत छुआछूत को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरण जागरूकता अभियान चलाया गया।उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह उस समय शायद एकमात्र ऐसी संस्था है जो कुष्ठ रोगियों को इलाज अपने हाथों से आश्रम में रहकर करते थे ।समूह के द्वारा कुस्ट रोगियों का इलाज एवं उनकी सेवा अनवरत आज तक चल रहा है जिसके लिए विश्व की कई संस्थाओं के द्वारा समूह को सम्मानित भी किया गया है लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा भी समूह को सम्मानित किया गया है समूह के इस कार्यों से देश-विदेश में समूह के प्रति लोगों की आस्था बहुत बढ़ा।
उन्होंने कहा कि समूह का एकमात्र लक्ष्य मानव मात्र की सेवा एवं राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना है हम लोग इसी सेवा भाव से कड़ाके के ठंड को देखते हुए चरण बद्ध तरीके सेकम्बल वितरण कार्यक्रम को आयोजित को आयोजित किया गया है।जिसके अंतर्गत आज पतरिया ग्राम में कम्बल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि समूह के द्वारा मिर्गी रोगियों के लिए निशुल्क कैंप लगाकर दवा दिया जाता है जो समय-समय पर आयोजित होता आया है समूह के द्वारा सिर्फ समूह शाखा नगर ऊंटरी के माध्यम से ही कम से कम दस हजार लोगों को अभी तक दवा देकर उन्हें ठीक किया गया है जबकि पूरे समूह में लाखों लोगों को अभी तक मिर्गी की दवा देकर ठीक किया गया है उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जन सेवा ,मानव मात्र की सेवा के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे हम सभी का कल्याण हो सके मौके पर शाखा व्यवस्था पर संजीव कुमार सिन्हा, मंत्री आनंद जायसवाल,नागेंद्र प्रसाद, राजेंद्र यादव, नवनीत कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा,मनोज प्रताप देव, पंकज प्रताप देव,दिलीप प्रताप देव,विकाश देव, सहित अन्य लीग उपस्थित थे।
[05/01, 6:16 pm] Dinehji Nagar: बंशीधर नगर: श्री सर्वेश्वरी समूह पिछले 8 दशकों से असहायों की सेवा करने में अतुलनीय कार्य करता आ रहा है उक्त बातें श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा अधौरा ग्राम में असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सह भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव ने कहा ।उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह मानव मात्र की सेवा करने में मिसाल कायम किया है कई वर्षों तक श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा श्री बंशीधर नगर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर लगाकर हजारों लोगों को मुक्त में ऑपरेशन कराने का कार्य किया जिससे बड़ी संख्या में लोगों को आंखों की रोशनी प्रदान हुई।
श्री देव ने कहा कि उस समय संसाधनों की कमी थी लोगों के पास अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसा नहीं हुआ करता था ऐसे में श्री सर्वेश्वरी समूह ने देश के बेहतर डॉक्टरो के द्वारा श्री बंशीधर नगर में मोतियाबिंद के निःशुल्क इलाज हेतु शिविर लगा कर आम जनों के आंखों का ऑपरेशन करा कर उनको रोशनी प्रदान किया यह अपने आप में मानव सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा समय-समय पर जनहित कार्यक्रमों को मैं देखता रहा हूँ समूह शाखा के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिससे समाज के वंचित, शोषित लोगों को सहयोग मिल पाता है ।उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए समय-समय पर व्यापक कार्यक्रम चलाता आ रहा है जिससे हमारे समाज में बहुत सुधार हुआ है श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा कुष्ठ रोगियों को अपने आश्रम में रखकर स्वयं से उनकी देखभाल और इलाज करना मानवता की बहुत बड़ी मिसाल को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि हम सब को ऐसी संस्थाओं से सीख लेते हुए समाज के असहाय वर्गों के प्रति सहयोग एवं करुणाभाव रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आश्रम श्री सर्वेश्वरी समूह से हम सबों का बहुत पुराना लगाव है सरकार बाबा अवधूत भगवान राम जी के द्वारा श्री बंशीधर नगर में श्रीयंत्र स्थापित कर हम सब को कृतज्ञ किया गया है जिनके आशीर्वाद से आज पूरा क्षेत्र खुशहाल है क्षेत्र में पहला श्रीयंत्र की स्थापना विधिवत तरीके से बाबा अवधूत भगवान राम जी के द्वारा श्री बंशीधर नगर में की गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी हम स्थानीय आश्रम स्थित माता के दरबार में जाते हैं तो हमें असीम शांति प्राप्त होती है, आश्रम में स्थापित माता के दरबार में जाकर पूजन और चिंतन करने से हमें वैभव और शक्ति प्रदान होता है।
उन्होंने कहा कि हम सबों को श्री सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक कुरीतियां, छुआछूत ,नशाखोरी जैसे बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा । मौके पर समूह शाखा नगर उंटारी के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा इस बार चरणबद्ध तरीके से कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत विभिन्न गांव ,टोलो ,संस्थानों में जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल बाटा जा रहा है इसी के अंतर्गत विभिन्न गांव होते हुए आज अधौरा ग्राम में ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत मानव मात्र की सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य में शामिल है इसके प्रति हम संकल्पित है और हमारा प्रयास निरंतर इन क्षेत्रों में जारी है ।
मौके पर शाखा के मंत्री आनंद जायसवाल, व्यवस्थापक संजीव कुमार सिन्हा,प्रोफेसर प्रशांत सहाय, मनोज प्रताप देव, बिनय देव,नागेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार सिंहा,दुर्गेश सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। - विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ शुक्रवार को विलासपुर व हलिवंता पंचायत सचिवालय परिसर पहुंचा। मुखिया अनुराधा देवी व मुखिया सविता देवी की अगुवाई में जेएसएलपीएस की महिलाओं ने रथ का पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, अंचल अधिकारी सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम, अनुराधा देवी व सविता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम स्वागत समिति के द्वारा पुष्प भेंट कर आगंतुकों को सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ केे उद्देश्यों पर विस्तार सेेे प्रकाश डाला तथा केंद्र सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील किया। विभिन्न विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभुक योजनाओं का लाभ किस तरह लेकर अपनी समस्याओं का निदान किए इसकी जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम किया गया। आयुष्मान कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसे कई योजनाओं का ऑन द स्पॉट लोगों को लाभ दिया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद केशरी, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक धनंजय कुमार, बीटीएम विजय यादव, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह, पूर्व मुखिया राकेश चौबे, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में पंचायत के महिला-पुरुष उपस्थित थे।
  खबर सदर अस्पताल से गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अर्सली गांव में मारपीट की घटना में दो महिला समेत एकही पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सुरेंद्र बियार, उसकी पत्नी मनियां देवी एवं मां फुलझरिया कुंवर पति स्व.शोभू बियार शामिल हैं। इनमें मनियां देवी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।             बताया गया कि सुरेंद्र बियार ने छत ढलाई के लिए अपने भाई बीरेंद्र बियार के घर के समीप छर्री रख दिया था। इसे लेकर बीरेंद्र बियार, उसकी पत्नी गायत्री देवी, पुत्री शारदा कुमारी एवं सिकंदर बियार की पत्नी गुड़िया देवी ने मिलकर सुरेंद्र बियार एवं उसके परिवारवालों के साथ मारपीट कर दिया। गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के सुअरजंघा गांव निवासी अशोक सिंह पिता बलराम सिंह ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार वह मोटरसाइकिल से किसी रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकला था। इस दौरान सुअरजंघा गांव में ही अनियंत्रित होकर उसकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में उसके शरीर के विभिन्न हिस्से में चोट लगी है। घटना के बाद स्वजनों ने उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वजनों ने शहर के ही किसी निजी अस्पताल में ले गए।   गढ़वा : एनएच 75 गढ़वा-मुड़ीसेमर मार्ग पर गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी गांव के समीप शुक्रवार को अज्ञात बोलेरो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार द्वारिका महतो पिता स्व.बुधन महतो गंभीर रुप से घायल हो गया। वह पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरमा खुर्द गांव के रहने वाला है।
गढ़वा सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।              बताया गया कि द्वारिका महतो एवं उसके गांव के ही राजू कुमार पिता नंदलाल महतो एकही मोटरसाइकिल से गढ़वा थाना क्षेत्र के खजूरी ब्रह्मस्थान जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बोलेरो ने उसकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे द्वारिका महतो गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके सिर एवं शरीर के विभिन्न हिस्से में चोट लगी है।   गढ़वा शाहपुर सड़क में अचला के समिप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया उक्त घायल युवक डंडा थाना के थरिया गाँव निवासी अरुण कुमार एवं मनोहर कुमार राम का नाम शामिल है घटना के समंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा आ रहे थे इसी बीच अचला के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए इसके बाद आसपास के लोगों ने उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव में शुक्रवार की दोपहर में मकान में हिस्से को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिलाओं समेत दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के अमरनाथ गुप्ता पिता छठन साह एवं उसकी पत्नी सोनी देवी तथा दूसरे पक्ष के अंतिमा देवी पति प्रेमनाथ साह शामिल हैं।सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।                          जानकारी के अनुसार अमरनाथ गुप्ता एवं उसके बड़े भाई प्रेमनाथ साह के बीच पहले ही घर का बंटवारा हो गया है। प्रेमनाथ साह ने अपने हिस्से के मकान के अंदर लकड़ी-बांस से घोरान कर रहा था। इस पर अमरनाथ गुप्ता एवं उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों में नोंकझोंक होते-होते मारपीट की घटना घटित हो गई।
टाउनशिप विधायक भानु प्रताप साही के आवास के समीप हेलीपैड के प्रांगण में शुक्रवार को भाजपा द्वारा विधानसभा बूथ स्तरीय त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पलामू सांसद बीड़ी राम, क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही व गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से भाजपा का ध्वजारोहण के उपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कर्मवीर सिंह को विधायक भानु प्रताप शाही ने मंच पर अंगवस्त्र, बाबा बंशीधर का स्मृतिचिन्ह तथा तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया।
त्रिदेव सम्मेलन में उपस्थित बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि अगर शून्य से शिखर पर आज भाजपा पहुंची है, तो यह कर्मयोगी बूथ कार्यकर्त्ता के सहारे ही संभव हुआ है। कहा कि किसी भी चुनाव में बूथ को सशक्त कर ही चुनाव में जीत हासिल किया जा सकता है, इसके लिए सभी बूथ कमिटी एक सूची बनाकर उसे एक सुदृढ रूप से चुनाव के लिए तैयार कर सकते है। कहा कि पूरे बूथ कमिटियों को पीएम मन की बात सुनाने हेतु विधायक भानु ने उपस्थित सभी 502 बुथ अध्यक्षो को रेडियों प्रदान किया है। उन्होंने कहा की देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराकर देशवासियों के सपना को सच करने का कार्य किया है।
उन्होंने आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दिन पुरे विस् के हर घर में दीप जलाने के बात कही। साथ ही आगामी लोक सभा व विधान सभा चुनाव में भाजपा की बढ़त वोट व जीत के लिए गुन मन्त्र उपस्थित त्रिदेव को दिया ।साथ ही 22 जनवरी को अपने देवालयों में भजन कीर्तन के साथ दिप जलाने की अपील किया । सांसद बीड़ी राम ने कहा कि बूथ कार्यकर्त्ता के बदौलत ही किसी भी पार्टी के जीत या पराजय का परिणाम निर्भर करता है। उन्होंने उपस्थित सभी बूथ कमिटियों को आगामी चुनाव में भाजपा की जीत को सुनश्चित करने का आग्रह किया। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि देश युवा पीढ़ी अगर नया सोच विकसित करेगा तो देश विश्वगुरु बनने से कोई रोक नही सकेगा।
आजादी के 60 वर्षो तक देश के गरीब अपने सड़क ,विजली ,आवास जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे, लेकिन जैसे ही केंद्र में भाजपा की सरकार बनी पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबो के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे है। कहा कि अगर बूथ अध्यक्षों के कड़ी मेहनत के बदौलत अगर बूथ पर कमल नही खिलता तो देश को नरेंद्र मोदी जैसा महामानव नही मिलता। भवनाथपुर विस् क्षेत्र के पुरे 502 बूथ पर पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात को कार्यकर्ताओं को सुनाना बूथ अध्यक्ष की दायित्व है, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।उपस्थित लोंगो से आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी के पिछले वर्ष एक लाख छपन हजार वोट से बहुत मिला था अबर बार दो लाख मतों से विजयी बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं से दिलवाया ।
पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सोच उनके नीति व सिद्धांत के साथ भाजपा निरंतर आगे बढ़ रही है। गढ़वा जिले के गैर मजरूआ जमीन है, वह पुरे प्रदेश में नही है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अवैध ढंग से 200 एकड़ गैर मजरूआ जमीन का मालबंधी करवा लिया है। सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, जिला प्रभारी अमित कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया।




Trending News

#1
जीएन कान्वेंट स्कूल में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत बाल सांसदों का चुनाव संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 04:35 PM

#2
दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

#3
अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

#4
प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला इकाई की बैठक में जिला कमिटी का हुआ विस्तार

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:32 AM

#5
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM


Latest News

जीएन कान्वेंट स्कूल में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत बाल सांसदों का चुनाव संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 04:35 PM

दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लॉक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:45 AM

अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

महर्षि वेदव्यास परिषद ने किया विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:36 AM

प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला इकाई की बैठक में जिला कमिटी का हुआ विस्तार

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:32 AM

गढ़वा में तूफान और झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना, लेकिन शहर अंधकारमय

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 11:17 PM

डॉ० के. कस्तूरी रंगन को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया गढ़वा में दी गई श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 12:15 PM

:71 सप्ताह से जारी सेवा: अग्रवाल परिवार गढ़वा ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खिचड़ी, समाजसेवा का बना प्रेरणा स्रोत

location_on गढ़वा
access_time 03-May-25, 12:40 PM

मुंबई के वेव्स सम्मेलन में पलामू के बेटे और बेटी को मिला पहला पुरस्कार

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 11:41 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play