गढ़वा :
गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान में खेले जा रहे 22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल के प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेहला की टीम ने साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हराकर वही दूसरे मैच में बीपीडीएवी ने स्कूल ब्राइट फ्यूचर को 57 रनो से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आदित्य बिड़ला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहन के 16 और अरबाज के 14 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवरों में नो विकेट होकर 87 रन बनाएं। साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल की ओर से शेख सफी ने तीन विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी साउथ प्वाइंट की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की परंतु आदित्य बिड़ला के गेंदबाज के सामने टिक नही पाए और पूरी टीम 79 रनों पर ही सिमट गई।
साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल को अंतिम 18 गेंद में दस रनों की आवश्यकता थी जबकि आदित्य बिड़ला को तीन विकेट की आवश्यकता थी। आदित्य बिड़ला की टीम ने सात गेंद के अंदर तीन विकेट झटक कर रोमांचक मुकाबले में साउथ प्वाइंट को आठ रनों से हराकर सेमीफाइनल में करने वाली पहली टीम बन गई। वही दूसरे मैच में बीपीडीएवी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक के 45 और उत्कर्ष के 27 रनो के सहयोग से निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 129 रनों का स्कोर खड़ा किया। स्कूल ब्राइट फ्यूचर की ओर से प्रतीक ने तीन विकेट लिया जवाबी पारी खेलने उतरी स्कूल ब्राइट फ्यूचर की टीम 72 रनो पर ही सिमट गई।स्कूल ब्राइट फ्यूचर की ओर से आर्यन और अमित ने 13 रन बनाए।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य बिड़ला के आदित्य भारद्वाज और बीपीडीएवी के उत्कर्ष को संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी सह अधिवक्ता सच्चिदानंद धर दुबे और सचिव आनंद सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया इस मौके पर अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि आज दोनों टीम के लोगो ने।
बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है ,उन्होंने जीतने वाली टीम को बधाई देते हुए अपनी जीत को बरकरार रखने की बात कही वहीं उन्होंने हारने वाली टीम को हार से सबक लेकर फिर से जीत के लिए कड़ी मेहनत करने की बात कहे। सच्चिदानंद धर दुबे ने कहा कि यह प्रतियोगिता जिले का ही नहीं राज्य का सबसे बड़ा प्रतियोगिता है गढ़वा में इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के नाम पर वाडेकर टूर्नामेंट कराया जाता था वह प्रतियोगिता 12 साल तक चली थी परंतु गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता लगातार 22 वर्षों तक आयोजन कर यह जिला ही नहीं बल्कि राज्य का सबसे बड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने वाली प्रतियोगिता बन गया है। इस मौके पर प्रवीण मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, प्रिंस खान ,विशाल कुमार,मनोज तिवारी, आलोक, आदित्य शुक्ला, धीरज, आदित्य तिवारी, दिव्य रंजन, अमित उपाध्याय अभिषेक कुमार मनीष पाठक, सुमित मिश्रा शामिल थे।