गढ़वा :
गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रविवार को मेराल प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव गेरुआ में करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़कर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया। जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उसमें मेराल डंडई मुख्य पथ में देवगाना स्टैंड से बजनवा टोला भाया बिछियादामर बस्ती, करियईजरही गेरूआडीह तक 8.150 किमी पथ निर्माण। देवगाना मोड़ से देवगाना पथ 1.300 किमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य तथा देवगाना पीएमजीएसवाई रोड से जरही चरमुहान होते गेरुआडीह आदिवासी टोला तक 4.800 किमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है। इस दौरान ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने आसपास के बुजुर्गों एवं गणमान्य लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही लगभग 800 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल विवरण किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि अपना झारखंड राज्य 23 वर्ष का युवा अवस्था में पहुंच गया है। अगर इसका अच्छा से पालन पोषण होता तो आज स्थिति ऐसी नहीं होती। आज जन सरोकार और झारखंडी मानसिकता की सरकार है। हमें सबसे पहले समाज के अंतिम पंक्ति गांव टोलों के लोगों को उनका हक अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को सबकी चिंता है, राज्य के 15 लाख लोगों का ग्रीन कार्ड बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार में पेंशन के लिए कोटा होता था, परंतु आज सभी को पेंशन मिल रहा है।
उन्होंने पूर्व विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व सिर्फ शिलान्यास होता था। आज गांव में भी सड़कों का जाल बिछ रहा है। 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि एक विधायक को अपने क्षेत्र में मात्र 10 किलोमीटर प्रति वर्ष कर सड़क बनाने का पावर मिलता है। परंतु मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के चार साल के कार्यकाल में 1600 किलोमीटर सड़क बन गया है तथा बहुत सड़कों पर कार्य चल रहा है। जबकि पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के कार्यकाल में ग्रामीण सड़कों की क्या हालत थी किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की सोंच है कि जिले पर जो पिछड़ापन और पलायन का अभिशाप है उसको दूर करने के लिए यहां दो-तीन बड़े बड़े कारखाने लगाया जाएगा।
जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ने सत्येंद्र नाथ तिवारी को जोकर बताते हुए कहा कि अब उनका दाल गलने वाला नहीं है। मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को कविता के माध्यम से विकास पुरुष बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को मुखिया अनिल चौधरी, राजेश चौबे, गोपाल चौबे, राधेश्याम विश्वकर्मा आदि ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन हरेंद्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम में झामुमो महिला जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, सचिव मनोज ठाकुर, विकास सिंह कुशवाहा, अजय प्रसाद गुप्ता, बबलू दुबे, युवा नेता ज्ञान रंजन मिश्र, जितेंद्र चतुर्वेदी, संतोष चौबे, यासीन अंसारी, दिलीप गुप्ता सहित आसपास के कोई गांव के हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
दो सौ लोगों ने थामा झामुमो का दामन
मेराल प्रखंड के गेरुआ में आयोजित शिलान्यास समारोह के दौरान मंत्री श्री ठाकुर के कार्यों से प्रभावित होकर करीब 200 लोगों ने झामुमो का दामन थामा। सभी को मंत्री तथा अन्य नेताओं ने पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत करते हुए पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा में काफी सराहनीय एवं अद्वितीय विकास कार्य किया है। उनके किए जा रहे हैं कार्यों से प्रभावित होकर सभी लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि इसे पूर्व के विधायकों ने सिर्फ जनता को छलने का काम किया। इनसे पूर्व के विधायक जनता को सिर्फ वोट बैंक समझते रहे। क्षेत्र का कुछ भी विकास कार्य नहीं किया।