भवनाथपुर : जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना में गड़बड़ी एवं लाभुकों की सूची के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत उपायुक्त से की है।
इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर मामले की जांच करते हुए पुनः पूर्व चयनित लाभुकों की सूची के अनुसार योजना का लाभ देने की मांग की है।
आवेदन में शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत भवनाथपुर क्षेत्र के विभिन्न गावों के किसानों की सूची तैयार की गई थी। इस सूची में योग्य किसान, विधवा, विकलांग एवं आदिवासी लाभुकां का चयन किया गया था। इस सूची में व्हाईटनर लगाकर छेड़छाड़ किया गया था। इसकी शिकायत करने के बाद उपायुक्त महोदय ने जांच का निर्देश दिया था।
शर्मा ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के बावजूद योग्य लाभुक को योजना से वंचित रखा गया। विभागीय अधिकारियों ने खानापूर्ति करते हुए पुनः गलत सूची को ही मान्य करते हुए पूर्व में चयनित योग्य लाभुक को वंचित कर दिया। इस संबंध में जिपस ने डीसी से वरिय अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि योग्य लाभुकों को उनका उचित हक एवं अधिकार मिल सके। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर ने आरोप को स्वीकार करते हुए बताया कि भवनाथपुर एवं केतार ब्लॉक की सूची में छेड़छाड़ किया गया था। परंतु फिर से बैठक कर कैंसिल कर के फिर से लिस्ट मंगा लिया गया है। सूची का प्रकाशन अभी प्रक्रिया में है।