बिशुनपुरा :
डीएवी विद्यालय भवनाथपुर के द्वारा पोखरा चौक स्थित विष्णु मंदिर में पंच कुंडीय वैदिक यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया।
हवन कार्यक्रम की शुरुआत प्रवीण पांडे लक्ष्मण शास्त्री राजेंद्र सचदेवा ने वैदिक मन्त्रोंचार के साथ अग्नि प्रज्वलित कर किया।
हवन कार्यक्रम में यजमान के रूप में विशुनपुरा के छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक गन ने भाग लिया।
मौके पर प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस सामूहिक हवन का मुख्य उदेश्य बच्चों को संस्कार प्रदान करना, वैदिक धर्म से लोगों को अवगत कराना, विद्यालय प्रशासन को अभिभावकों तक पहुंचाना तथा वातावरण को शुद्ध करके लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाना है।
इस कार्यक्रमको सफल बनाने मेंस्थानीय युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर शिक्षक शौकत अली, संतोष गुप्ता, लालकमल द्विवेदी, जयशंकर तिवारी, अनिल कुमार द्विवेदी, राजीव कुमार,सूरज सिंह, बीबी साहू, प्रमोद कुमार, राजकुमार दुबे, गणेश त्रिवेदी,रूपेश कुमार सिंह,नवल किशोर गुप्ता, पंकज गुप्ता, धनंजय गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद, कृष्णा गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, डॉ सीताराम यादव, संजय चंद्रवंशी, विष्णु मंदिर समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, ज्वाला प्रसाद, त्रिदीप मिश्रा, रूपेश कुमार सिंह सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।