मझिआंव :
बीईईओ ने पारा शिक्षक को दिया स्पष्टीकरण: बरडीहा प्रखंड के रामवि जीका के पारा शिक्षक एवं सचिव सह हेडमास्टर को पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण बीईईओ विद्यासागर मेहता ने पुछा है। दिए गए पत्र में लिखा गया है कि पारा शिक्षक वशिष्ठ पासवान 13 दिसंबर को आपकी योजना आपकी सरकार की शिविर सलगा पंचायत में लगी थी ,जहां विद्यालय में हाजरी बनाकर स्कूल के समय पारा शिक्षक स्कूल से गायब एवं शिविर में दिखे गए थे ।जबकि उन्हें अपने विद्यालय में पठन-पाठन कराना चाहिए।ये सभी लापरवाही एवं कर्तव्य हीनता दर्शाता है, क्यों ना आपके विरोध विभाग यह कार्रवाई की जाए। बीईईओ ने बताया कि संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है।
इधर इस संबंध में स्कूल के सचिव सह हेड मास्टर राजू सिंह ने बताया कि इसमें मेरा यानि हेडमास्टर का क्या दोष है,मैं स-समय अपना स्कूल आते हैं एवं जातें हैं।पारा शिक्षक सभी लोकल हैं वे उपस्थिति बनाकर दबाव बनाकर गायब रहते हैं,इसमें मेरा कोई दोष नहीं है।
बताते चले की 13 दिसंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम साल का पंचायत में स्वयं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने पारा शिक्षक वशिष्ठ पासवान को स्कूल के समय लापरवाह पारा शिक्षक शिविर में घूमते हुए स्वयं देखा था, उक्त आलोक में उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है।