मेराल : मेराल प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने दुलदुलवा पंचायत के पेशका गांव निवासी कन्हाई साव को 24 घंटे के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना के राशि 40000 नजारत में जमा करने का चिट्ठी निर्गत किया है। ससमय राशि नहीं जमा करने पर कन्हाई साव पर प्राथमिक दर्ज किया जाएगा।

इस संबंध में वीडियो महतो ने बताया कि पीएम आवास योजना के लाभुक पेसका निवासी कन्हाई साव को वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किस्त की राशि मिला था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानकारी मिला की कन्हाई साव का पूर्व से पक्का मकान है एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हैं प्रधानमंत्री आवास के मार्गदर्शिका के अनुसार आवास हेतु योग्य लाभुक नहीं है अतः उन्हें आवास का लाभ नहीं दिया जा सकता है।
वीडियो ने बताया कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर भुगतान किया गया प्रथम किस्त का राशि ₹40000 प्रखंड नजारत में जमा करें अन्यथा उनके ऊपर नियम संगत कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।