मेराल : मेराल प्रखंड अंतर्गत हासनदाग पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र दुनुखाड़ में शुक्रवार को केंद्र में पढ़ने वाले पच्चीस बच्चों के बीच स्वेटर वितरण किया गया।
स्वेटर वितरण मुखिया फुलमंती देवी, आंगनबाड़ी सेविका अनामिका देवी, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी एवं वार्ड सदस्य संगीता देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा ठंड को देखते हुए बच्चों को समय पर स्वेटर दिया गया। वर्तमान समय भीषण ठंड में बच्चों के लिए गर्म वस्त्र से काफी राहत मिलेगा।मुखिया ने सेविका अनामिका देवी एवं सहायिका रंभा देवी द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोष्टिक आहार दिए जाने पर खुशी जताई। इसी तरह बाना गांव के हरिजन टोला एवं बाना दुनुखाड़ टोला में भी पच्चीस पच्चीस बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण आंगनबाड़ी सेविका द्वारा किया गया।
जबकि करकोमा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भुईयां टोला, हरिजन टोला एवं आंगनबाड़ी केंद्र चतरी टोला में भी मुखिया विरेन्द्र नाथ तिवारी एवं सेविका के द्वारा किया गया।
विदित हो कि मेराल बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित 187 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्रति केन्द्र 50 स्वेटर यानी कुल 9350 स्वेटर उपलब्ध कराया गया है।