भवनाथपुर : सरस्वती विद्या मंदिर भवनाथपुर टाउनशिप में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में शुक्रवार को मनाया गया। इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ नन्द कुमार राम ने किया।

उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन ने भारत ही नहीं विश्व में गणित को अभूतपूर्व पहचान दिलाई। विद्यालय की विज्ञान प्रमुख रुपलता दीदी ने अतिथि परिचय एवं स्वागत कराया। विषय प्रवर्तन करते हुए गणित के प्रमुख राकेश आचार्य ने कहा कि रामानुजन ने 9 अंकों की गणित को दसवें अंक में पहुंचाया, उन्होंने यह भी कहा कि रामानुजन ने 4000 से भी अधिक सिद्धांत एवं सूत्र दिए वे किसी भी समस्या का कई प्रकार से समाधान करते थे।
बहनो ने उद्घाटन अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम के दूसरे चरण में विविध गणितज्ञों के सूत्रों से संबंधित 65 प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम मे आगे गणित विषय पर प्रशनमंच की प्रतियोगिता आयोजित हुई। साथ ही सामान्य गणित और वैदिक गणित के प्रश्नों की लिखित और मौखिक प्रतियोगिता संपन्न हुई। विविध गणितीय आकृतियों में रंगोली बनाई गई। सभी आचार्य को तिलक भी वर्ग ,त्रिभुज, वृत्त, एवं आयत के रूप में लगाया गया, सबसे ज्यादा आकर्षण के केंद्र थे- छोटे- छोटे भैया- बहनो द्वारा बनाये गए मॉडल। विद्यार्थियों में इनके प्रति विशेष आकर्षण था। विजेता भैया बहनो को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम का संचालन गणित प्रवक्ता राकेश आचार्य और शारदा दीदी ने किया।
तथा सभी प्रतियोगिताओं में सहयोग देने के लिए प्रधानाचार्य बर्जेस सिंह सहित सभी आचार्य एवं विद्यार्थियों का आभार ज्ञापन किया।