सगमा :
कड़ाके की ठंड को देखते हुए वार्ड सदस्यों ने की कम्बल का वितरण ।
गौरतलब है कि गिरते हुए तापमान को देखते हुए ठंढ से राहत पहुचाने के उद्देश्य से झारखण्ड सरकार कर द्वारा पंचायत के माध्यम से जरूरत मंदो के बीच सगमा प्रखण्ड में कम्बल का वितरण किया जा रहा है इस क्रम में गुरुवार को प्रखण्ड के घघरी पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह एवम बारह में असहाय गरीबों के बीच दोनों वार्ड में सात सात कुल चौदह कम्बल वितरित किया गया ।
इस मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य लालतो देवी तथा उमेश भुईया ने कहा कि कम्बल देने लायक जरूरत मंदो की संख्या अधिक है मगर कम्बल एक वार्ड में सात की संख्या में मिला है जबकि सरकार को एक वार्ड में कम से कम एक सौ कम्बल देना चाहिए था इस कारण बहुत से गरीब व असहाय लोगो को कम्बल नहीं मिलने से लोगो मे सरकार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है कम्बल नहीं मिलने से गरीब असहाय अपना गुस्सा वार्ड सदस्यों पर निकाल रहे हैं ।
इस मौके पर वार्ड नम्बर ग्यारह वार्ड सदस्य उमेश भुइयां वार्ड बारह के सदस्य लालतो देवी मुनेस्वर भुइयां शांति कुँअर बोधन राम मुकेश भुइयां अभय चौबे बैजनाथ भुइयां सुखड़ी भुइयां सहोदरी देवी बेचनी कुँअर लालचंद भुइयां रंजीता कुँअर सुगिया कुँअर उपस्थित थे ।