गढ़वा : गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे हैं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन जूनियर वर्ग में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेहला ने बीएसकेडी पब्लिक स्कूल को 84 रनो से जेपीएस स्कूल ने डीएवी मॉडल को 54 रनो से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में टॉस जीतकर आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 8 विकेट होकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें सिद्धार्थ का 39 और नमन का 45 रन शामिल है। बीएसकेडी की ओर से विशाल और प्रतीक ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया जवाबी पारी खेलने उतरी बीएसकेडी की टीम 76 रनों पर ही सिमट गई टीम की ओर से अनूप ने सर्वाधिक 17 और राहुल ने 13 रन बनाएं आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेहला की ओर से सिद्धार्थ ने पांच,नमन और अरबाज ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।
वही दूसरे मैच में जेपीएस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजमल के 44, रेहान के 43 रनो के सहयोग से निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 173 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।जवाबी पारी खेलने उतरी डीएवी मॉडल की टीम आर्यन के 26 ओर दीपक के 25 रनो के सहारे 118 रन ही बना पाईं।जेपीएस की और से कुंदन ने तीन विकेट लिया। मैंने ऑफ द मैच मैच का पुरस्कार आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेहला के सिद्धार्थ को और जेपीएस स्कूल के अजमल को जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश मुर्मू , प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सुशील केशरी,नवनीत शुक्ला, सचिव आनंद सिन्हा,धर्मेंद्र सिंह,चंदन कश्यप ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश मुर्मू ने कहा कि इस प्रतियोगिता में पहुंचकर उन्हें अपने स्कूली जीवन की याद ताजा हो गई।
खेल जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। इनसे हमें प्रतिस्पर्धा, अनुशासन तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। खेलों को अपने जीवन का अंग बनायें। अच्छा खिलाड़ी अपनी खेल कला हमेशा अन्य खिलाड़ियों में बांटता है।नवनीत शुक्ला ने कहा कि
खेल से न सिर्फ मनोरंजन होता है, बल्कि यह कई तरह से हमें लाभ पहुंचाता है एवं हमारे अंदर स्फूर्ति लाने का काम करता है।साथ ही स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। सुशील केशरी ने कहा कि दोनो टीम के लोगो ने बेहतर खेल के साथ साथ बेहतर खेल भावना का परिचय दिया है।इस मौके पर आशुतोष रंजन, प्रवीण मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, प्रिंस खान ,विशाल कुमार, आलोक ,आदित्य ,धीरज दुबे, अभिषेक कुमार, मनीष पाठक,अनिल मेहता,पंकज सोनी,प्रफुल,रंजीत तिवारी,विनय पांडे सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।