whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24130238
Loading...


एक नज़र इधर भी

location_on गढ़वा access_time 19-Dec-23, 08:55 PM visibility 643
Share



एक नज़र इधर भी


गढ़वा check_circle
संवाददाता



नूतन टीवी टीम धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटिया गांव निवासी सुकन साव के 50 वर्षीय पत्नी देवकालिया देवी की मौत सोमवार की रात हो गई परिजनों ने बताया की देवकलिया विगत कई दिनों से अज्ञात बीमारी से ग्रसित थी, वही मृत्यु की खबर सुनकर पंचायत के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान मृतक के घर पहुंचकर इस दुख के घड़ी में परिवार वाले को ढांढस बनाया, तथा आर्थिक सहयोग किया,वही मुखिया ने मृतक के परिजन को सरकारी सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया इधर मृतिका के तीन बेटा और तीन बेटी है मृत के खबर सुनकर परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल था इस मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश सिंह,गणेश यादव,हरिनारायण यादव लालकेश्वर कोरवा सहित अन्य लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों के ढांढस बना रहे थे धुरकी प्रखंड मुख्यालय के करीब सात किलो मीटर दूर स्थित दक्षिण दिसा की ओर झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमा पर अवस्थित सुखलदरी जल प्रपात में नए वर्ष में पिकनिक मनाने पर्यटक पहुंचते है जहां पिकनिक मनाने के साथ साथ शुद्ध पर्यावरण तथा मनोरम दृश्य देखने को मिलता है, यह स्थल पर चार राज्यों तक का पर्यटक पहुंच कर पिकनिक के साथ साथ मनोरम दृश्य देखते है तथा सेल्फी तस्वीर लेकर भरपूर आनंद उठाते है विदित हो की सुखलदरी जल प्रपात में करीब 100 फिट ऊपर से नीचे स्थित झरना गिरती है तब वहा का दृश्य देखते ही बनता है सुखलदरी जल प्रपात के पास आस पास काफी क्षेत्र में फैले पत्थर और नदी के रेत को देखते ही पर्यटकों का पिकनिक मनाने के लिए काफी उपयुक्त लगता है नदी के किनारे पत्थर और बालू की रेत से तथा चारो ओर से घिरे पर्यावरण से खूबसूरती बढ़ा देती है सुखलदरी जलप्रपात की सबसे बड़ी खासियत यह है कि करीब 100 फीट ऊपर से झरना की पानी जब नीचे गिरती है तो बिल्कुल सफेद फुहेरा झाझ बनकर ऊपर उड़ती है यहां पिकनिक मनाने के लिए पर्यटक दिसंबर माह से ही आना जाना प्रारंभ हो जाती है हालाकि सैलानियों सालो भर सुखलदरी जल प्रपात मनोरम स्थल पर आनंद लेने पहुंचते है और इस जगह पर पहुंचकर पर्यटक मोबाइल कैमरा में अपनी तस्वीर कैद करने में मशहूर नजर आते है ,सुखलदरी जल प्रपात में मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का भी आयोजन किया जाता है जहां पचास हजार से अधिक की संख्या में भीड़ उमड़ती है रमना : आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रमना प्रखंड के मड़वनिया पंचायत के रा.म.विद्यालय सिलीदाग एक के प्रांगण में सोमवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों और योजनाओं का स्टाल लगाया गया।जिसमें सर्वाधिक भीड़ अबुआ आवास योजना के स्टाल पर रही।इसके पहले जिला परिषद अध्यक्ष शांती देवी , मनरेगा लोकपाल...,बीडीओ संजय कुमार,सीओं बासुदेव राय, मुखिया प्रमुख करुणा सोनी,मुखिया स्वीटी वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने बारी बारी से सभी स्टालों का निरिक्षण किया।मौके पर ।कार्यक्रम को संवोधित तरते हुए शांति देवी ने कहा कि सरकार जरुरतंदों को घर तक पहुंच कर योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।सभी लोगों को योजना का लाभ मिलेगा ।इस अवसर पर संजय कुमार,बासुदेव राय,करुणा सोनी,स्वीटि वर्मा,झामुमों के नागेद्र कुमार सिंह,मुखिया संघ के अजीत कुमार पांडेय व दुलारी देवी ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में सर्वाधिक आवेदन 664 अबुआ आवास के मिले। -पिछले कई साल से मवरेगा जाँब कार्ड बनवाने के लिए परेशान कबिसा के शांति देवी को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जाँब कार्म मिला।जाँब कार्ड मिलने के बाद खुशी जाहीर करते हए कहा कि अब मनरेगा में भी रोजगार मिलने की संभावना बन गई है। -शांति देवी,कबीसा,रमन सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा: पंकज संत पॉल एकेडिमी ने सूरत पांडे को 13 रनों से हराया गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर् गढ़वा गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन संत पॉल एकेडमी ने सूरत पांडे पब्लिक स्कूल को 13 रनो से आरके पब्लिक स्कूल ने सृजन डंडई को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
मैच से पूर्व गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी सह चिकित्सक कुमार पंकज प्रभात और नसीम अख्तर ने और नसीम अख्तर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सूरत पांडे पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। संत पॉल एकेडमी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ के 54 और पीयूष के 15 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवर में सात विकेट होकर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। सूरत पांडे पब्लिक स्कूल की ओर से शिवम ने तीन विकेट प्राप्त किया। 131 रनो के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी सूरत पांडे पब्लिक स्कूल के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतर शुरूआत किया। दयानंद और आसिफ के बाईस, बाईस रनो की बदौलत 117 रन ही बना पाई। उन दोनो बल्लेबाज को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं कर सका।
संत पॉल एकेडमी की और से उत्कर्ष ने तीन विकेट प्राप्त किया। वहीं दूसरे मैच में सृजन पब्लिक स्कूल डंडई की टीम ने अपने टीम में दूसरे स्कूल के खिलाड़ियों को शामिल किया जिसके कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर करते हुए आरके पब्लिक स्कूल बंशीधर को विजय घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संत पॉल एकेडमी के ऋषभ तिवारी को मुख्य अतिथि डॉ पंकज प्रभात, नसीम अख्तर, समिति के उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक चंद्रभूषण सिन्हा, अनिल विश्वकर्मा ने प्रदान किया। इस मौके पर डॉक्टर पंकज प्रभात ने कहा कि 30 साल पहले आप लोग की तरह ही हम भी इस मैदान में क्रिकेट खेला करते थे आज आप लोगों का एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है जहां आप अपने खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं हम लोगों के समय ऐसे प्लेटफार्म नहीं हुआ करता था।
आप लोग इस प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करें। इन्होंने कहा कि अगर आप लोगों को सूरज जैसा बनना है तो सूरज जैसा जलना होगा जो बच्चे अच्छा खेलेंगे वह अच्छा पढ़ेंगे और उनका जीवन भी अच्छा होगा आप लोग मोबाइल से दूर रहें। समिति प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास कर रहा है। नसीम अख्तर ने कहा कि खेल सिर्फ हार जीत ही नहीं बल्कि हम सभी लोगों को अनुशासन,सद्भावना और एकता भी सिखाता है। आप लोग अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें तभी सफलता मिलेगी। इस मौके पर सचिन आनंद सिन्हा, अभिषेक द्विवेदी, अभय, प्रवीण मिश्रा, अभिषेक, प्रिंस खान,नवनीत, अमित, उपाध्याय, मनीष, विशाल,रंजीत कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
गढ़वा सोमवार को रंका प्रखंड के गिदीयाही शिव मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनता युवा मोर्चा रंका उत्तरी मंडल अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी के नेतृत्व में मंडल सशक्तिकरण सह कार्यसमिति का बैठक आहूत किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पं दिनदयाल उपाध्याय और डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। जिसमें में मुख्य रूप से शामिल हुए भाजयुमो जिला महामंत्री सह मंडल सशक्तिकरण प्रभारी विकास तिवारी जी उन्होंने ने कहा कि हेमंत सोरेन जी सत्ता में आने से लेकर अभी तक अभी तक लगातार युवाओं को छलने का कार्य कर रही है प्रतिवर्ष पांच लाख रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता का वादा कर सत्ता में आई यह हेमंत सरकार युवाओं के प्रति अपनी जवाब देही को भूल गई है jssc से हिन्दी मगही भोजपुरी अंगिका जैसी भाषा को हटाकर एवं jssc जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा को रद्द कर लगातार युवाओं के भविष्य के साथ के खेलने का कार्य कर रही है अब समय आ गया है हम सभी को आगे आना होगा।
जिला कार्यसमिति सदस्य मुरारी यादव ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए योजना बनाती है और लागू कराती हैं आज भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर किसी को मिल रहा है जिससे लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। सांसद प्रतिनिधि कमलेश नन्दन सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार आज हर विभाग में लूट का केंद्र बना कर रखी है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रविन्द्र प्रसाद ने किया कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत प्रसाद गिरीवर यादव कंचनपुर मुखीया शेखर भुइयां बिपीन तिवारी सत्यनारायण यादव अजय रविदास आशिष गुप्ता जितेंद्र यादव सुनील यादव उपेन्द्र चन्द्रवंशी दिनेश चन्द्रवंशी एवं भाजयुमो मंडल कार्यसमिति एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढवा )नवजवान संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष माननीय भानु प्रताप शाही के पार्टी के सहयोगी संस्थापक सदस्य रहे भानु प्रताप मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के पंचायती राज प्रकोष्ठ के नए प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए जाने पर भवनाथपुर विधानसभा सहित पूरे झारखंड प्रदेश भाजपा की ओर से हार्दिक बधाई एवं ढेरों सारी शुभकामना व बधाई दे रहे है ।बधाई देने वाले में मनोज पहाड़िया,अनिल चौबे,भगत दयानंद यादव,दीपक दुबे,लछमन राम,राजीव रंजन तिवारी,जयप्रकाश यादव,कन्हाई प्रसाद,संध्याकार विश्वकर्मा,कुमार कनिष्क,विकास पांडे,बलजीत सोनी, श्रवण चंद्रवंशी,प्रताप जायसवाल,अवध बिहारी गुप्ता,दिलीप यादव,सहित सैकड़ो लोग शामिल है ।
संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढवा) प्रखंड अंतर्गत अरसली उत्तरी पंचायत की अमीरगंज आंगनबाड़ी केंद्र एवं डोमटोली आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को पंचायत के मुखिया पति पिंटू आलम एवं बीडीसी पति नेपाल साह ने समाज कल्याण विभाग की ओर से बच्चों को दी जाने वाली स्वेटर का वितरण किया। जबकि खड्डार टोला पर उप मुखिया दयानन्द प्रजापति के द्वारा 25छोटे छोटे बच्चो के बीच स्वेटर का वितरण किया। मुखिया पति पिंटू आलम ने कहा कि सरकार की ओर से यह अच्छी पहल है। जहां छोटे छोटे बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर उपलब्ध कराई जा रही है, जिस की आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड में परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका रेणु देवी, सुषमा देवी, वार्ड सदस्य मनोज बैठा सहित कई लोग उपस्थित थे।
[19/12, 5:17 pm] Ritesh: विशुनपुरा।प्रतिनिधि टेम्पू स्टैंड स्थित शिवनारायण राम के जेनरल स्टोर में बीती रात्रि को चोरों ने ताला तोड़ कर लगभग 2 लाख रु नगद एवम 1 लाख रु का किराना सामग्री की चोरी कर उड़ा ले गए। चोरी की घटना को लेकर विशुनपुरा व्यवसायी में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना के अनुसार चोरों ने दुकान के बगल के रास्ते गळ्यारी में लगे मेन गेट लोहे का ग्रिल सहित दो लकड़ी के दरवाजे में लगे ताला को तोड़ कर दुकान में प्रवेश किया, और दुकान में रखे नकद सहित सामग्री को आसानी से चोरी कर फरार हो गए। जनाकारी के अनुसार व्यवसायी शिवनारायण राम ने बताया की अपने दुकान को हर दिन की तरह बीते सोमबार की साम 7:30 बजे बंद कर घर चले गए। ईधर मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा की दुकान से सटे गळ्यारी में लगे ग्रिल का ताला गायब है, और दो लकड़ी का दरवाजा का ताला तोड़ कर बड़े आराम से दुकान के बक्सा में रखा नगद पैसा एवम छोहाड़ा, किसमिस, तेल, साबुन सहित अन्य किराना सामग्री गायब है।
जिसके बाद वह आस पास के लोगो को जानकारी दिया, चोरी की घटना की खबर सुन लोगो भीड़ लग गयी, जिसके बाद लोगो ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया। चोरी की घटना की सूचना पर स्थानीय थाना मौके पर पहुची,थाना पीएसआई अजीत कुमार ने घटना के बारे भुक्तभोगी व्यवसायी से जनाकारी ली पुलिस ने दुकान में हुए चोरी की हर पहलू पर जांच कर व्यवसायी से आवेदन देने की बात कही। इधर चोरी की घटना को लेकर मुख्यालय के व्यवसायी में चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो की पिछले दो वर्ष की दूसरी बड़ी घटना है, पिछले वर्ष विशुनपुरा प्रशांत इंटर प्राइजेज के मोबाइल दुकान में लाखों रु की चोरी हुयी थी। इस सम्बंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी संजय कुशवाहा ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है,आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवायी की जारही है।
संवाद सूत्र भवनाथपुर (गढवा) भवनाथपुर राज्य सरकार के द्वारा सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत कर्मियों के द्वारा रिश्वत खोरी लो लेकर कड़े नियम कानून बनाए गया है और आये दिन एसीबी के द्वारा कई कर्मी व जनप्रतिनिधि तक रिश्वत खोरी में पकड़े गए और जेल के सलाखों में जाना पड़ा ।परन्तु आज भी वर्तमान में सरकारी योजना में कार्य करने के बदले में कर्मियों द्वारा बेख़ौफ़ होकर लाभुकों से रिश्वत मांगी जा रही है अन्यथा कार्य को लटका दिया जाता है ।ताजा मामला भवनाथपुर प्रखण्ड नाजीर विजय राम के द्वारा एक पूर्ण योजना में रॉयाल्टी काटने के एवज में एक प्रतिसत 2500 रुपये बतौर रिस्वत मांगने की वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि भवनाथपुर के बुका गांव में पड़वा चट्टान से नगीना पासवान के घर तक 15वें वित्त से दो लाख उन्चास हजार के लागत से निर्माण हुए फेभर ब्लॉक पथ निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद फाइनल भुकतान के लिए रॉयाल्टी काटने के लिए एक माह से टाल मटोल किया जा रहा था हालांकि बाद में नाजिर के द्वारा बिना पैसे लिए रॉयल्टी काट लिया गया है । जिसमें प्रखण्ड नाजीर के द्वारा बतौर रिस्वत एक प्रतिशत के हिसाब से 2500 रुपये का डिमांड किया गया है।लाभुक सुरेस रॉवत के द्वारा इस मामले को लेकर उपायुक्त को दूरभाष पर वीडियो वार्डसप कर शिकायत की गई है । इस बावत नाजिर विजय राम से पूछे जाने पर बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है ।




Trending News

#1
जीएन कान्वेंट स्कूल में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत बाल सांसदों का चुनाव संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 04:35 PM

#2
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#3
दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

#4
अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

#5
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM


Latest News

जीएन कान्वेंट स्कूल में संसदीय प्रणाली के अंतर्गत बाल सांसदों का चुनाव संपन्न

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 04:35 PM

दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लॉक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:45 AM

अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

महर्षि वेदव्यास परिषद ने किया विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:36 AM

प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला इकाई की बैठक में जिला कमिटी का हुआ विस्तार

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:32 AM

गढ़वा में तूफान और झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना, लेकिन शहर अंधकारमय

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 11:17 PM

डॉ० के. कस्तूरी रंगन को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया गढ़वा में दी गई श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 12:15 PM

:71 सप्ताह से जारी सेवा: अग्रवाल परिवार गढ़वा ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खिचड़ी, समाजसेवा का बना प्रेरणा स्रोत

location_on गढ़वा
access_time 03-May-25, 12:40 PM

मुंबई के वेव्स सम्मेलन में पलामू के बेटे और बेटी को मिला पहला पुरस्कार

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 11:41 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play