सगमा : - धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा निवासी शिवदास पासवान के 30 वर्षीय पुत्र लाल मुनि पासवान की मौत छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बाइक दुर्घटना में हो जाने के 48 घंटे बाद एम्बुलेंस के माध्यम से शव पैतृक गांव सगमा लाया गया।
शव गांव आते ही मृतक के घर सतवना देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी जानकारी अनुसार लाल मुनि पासवान पिछले दस वर्षों से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अपने परिजनों के साथ रह कर मां तसेवरी ट्रांसपोर्ट में ड्राइविंग करता था जो रोज के भाती रविवार को भी ट्रक खड़ा कर मार्केट करने जाने के दौरान बाईक के चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई जो एम्बुलेंस के माध्यम से लाल मुनि का शव मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से अपने पैतृक गांव सगमा लाया गया ईधर शव आंतें ही परिजनों के चिक पुकार से पुरे गांव मातरम में गमगीन है।