बंशीधर नगर :
हजारीबाग के पूर्व विधायक रानी डे (85वर्ष)के निधन पर पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने गहरी शोक सवेंदना व्यक्त किया है.शोक व्यक्त करते हुये पूर्वमंत्री ने कहा कि उनका निधन गुरूवार को रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.वे लम्बे समय से बीमार चल रहीं थी .रानी डे 1977 के चुनाव में विधायक निर्वाचित हुई थी और मेरे साथ बिहार विधानसभा में सदस्य रहीं थी.अपने राजनीतिक सफर में रानी डे डॉ राममनोहर लोहिया के आदर्श पर चलते हुये अपने क्षेत्र में संघर्षरत रहती थी और कर्पूरी ठाकुर जी से अपना राजनीतिक कार्य संघर्ष के बल पर कराती थी.उन्होंने कहा कि ये 1974 के आंदोलन की सिपाही थी.झारखंड के बोकारो जिले के साड़म में इनका पैतृक आवास था.श्री केशरी ने इनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिये व उनके परिजनों को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया.
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के हुलहुला खुर्द पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी,बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, बीडीओ विकास कुमार, अंचलाधिकारी सुनील कुमार,मुखिया सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि सरकार के पहल से हम सभी लोग आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपके पंचायत में आकर आपकी समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निष्पादन करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है आप सभी लोग उसका लाभ जरूर उठायें.अपनी समस्याओं से सबंधित लिखित आवेदन सबंधित विभाग के स्टॉल पर दें.आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा. शिविर में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था .सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
**आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल884 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 237** आवेदनों का त्वरित रूप से निष्पादन किया गया जबकि 647आवेदन लंबित रहे. जिन विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये उनमें अबुआ आवास योजना के तहत सर्वाधिक574,निवास प्रमाणपत्र के 1,आयुष्मान कार्ड के लिए16, मनरेगा के नया कार्य के लिये25, नया जॉब कार्ड 52,बिरसा हरित सिचाई कूप 3,राशन कार्ड में संशोधन के लिये92,विजली समस्या के लिए 4,धोती साड़ी व लुंगी वितरण 7, कंबल वितरण11, सर्वजन पेंशन13,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना8, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 4, आधार पंजीकरण 15, स्वच्छता व पेयजल 2, श्रमधन पोर्टल पर पंजीकरण 5, आजीविका मिशन21, स्वास्थ्य जांच 15,शिक्षा विभाग से 2,राजस्व एवं भूमि सुधार 1 सहित कुल884 आवेदन प्राप्त हुये.मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के सीएचओ दिनेश मीना,थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह,महिला थाना प्रभारी पिंकी कुमारी साह,झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमर राम,बीपीओ राजदीप कुमार,पूर्व प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान,बैंक सखी प्रीति देवी,कृषि विभाग बीटीएम विजय यादव,प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल कुमार सिंह,जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक धनंजय कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह,शिक्षा विभाग के बीपीओ तहमीना प्रवीण,सीआरपी सुबोध कुमार,एसआरपी वाजदा खातून,पर्यवेक्षिका आरती कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम सहित बड़ी संख्या में पंचायत की महिला पुरुष उपस्थित थे.

श्री बंशीधर नगर:--उच्च विद्यालय चितविश्राम के मैदान में मुख्यमंत्री *आमंत्रण फुटबॉल बालक* बालिका प्रतियोगिता 2023 24 खेलकूद युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय मैच खेला गया जिसका उद्घाटन बीससूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह,प्रमुख उर्मिला देवी व जिपस बाला रानी के द्वारा विजेता व उपविजेता ट्रॉपिकप दिया गया ।
पहले चक्र के मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में नरही,चित्तविश्रम,कुशदंड तथा गरबांध पंचायत की टीम पहुंचा। पहला सेमीफाइनल नरही पंचायत और कुसदंड के बीच खेला गया,जिसमे कुशदांड की टीम ने 4_1से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।दूसरा सेमीफाइनल गरबंध एवम चितविश्रम के बीच खेला गया,जिसमे गरबाँध पंचायत ने 1=0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाया।फाइनल कुसदंड एवम garbandh के बीच खेला गया
कुशदंड की टीम 4_0 से आगे। बिससूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा ने कहा खेल को खेल का भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत होते रहता हैं इससे अपना मनोबल तोड़ने की जरूरत नही है आप सभी लोग मेहनत करे आपलोग का विजय होएगा। मौके पर पूर्व प्रमुख रविन्द्र पासवान,झामुमो ब अमर पांडेय,मुखिया सनिधा सोनी,राजकुमार,बीडीसी मृदुला द्विवेदी,सईद अंसारी उपस्थित है।