बंशीधर नगर : -उच्च विद्यालय चितविश्राम के मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री *आमंत्रण फुटबॉल (बालक* बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निर्देश पर आयोजित इस प्रतियोगिता में नरही पंचायत के ग्राम नरही एवं ग्राम जासा के बीच मैच खेला गया. जासा की टीम ने नरही को 3_0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
मैच का उदघाटन नरही पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ठाकुर एवं जेएमएम नेता अमर नाथ पांडेय ने किया.इस अवसर पर मुखिया मनोज कुमार ठाकुर ने कहा की गांव के बच्चों के पास कोई सुविधा नहीं होती है, उनके पास पहनने के लिए किट भी नहीं है. मैं अपने स्तर से इन्हें आगे बढ़ने का प्रयास करूंगा.अमर नाथ पांडेय ने कहा की इस तरह का आयोजन कराना मुख्यमंत्री जी की एक अच्छी पहल है. गांव पंचायत स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी खेले और अपने गांव का नाम झारखंड तक पहुंचाये. पिपरडीह पंचायत के अंतर्गत सोनपुरा ग्राउंड पर खेले गये मैच में सोनपुरा की टीम ने पिपरडीह को 2- 0से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. भोजपुर पंचायत के अंतर्गत भोजपुर मैदान में खेले गए मैच में अलकर की टीम ने भोजपुर को 2_0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.मैच का उदघाटन मुखिया ओम प्रकाश उरांव ने किया.अन्य पंचायत के मैच जारी है. 11 दिसंबर 2023को उच्च विद्यालय चितविश्राम के मैदान में नगर ऊंटरी प्रखंड के सभी पंचायत के बीच प्रखंड स्तरीय मैच खेला जायेगा तथा अपराह्न 3:00 बजे फाइनल एवम् समापन होगा.उक्त आशय की जानकारी प्रखंड प्रभारी अखिलेश प्रसाद ने दिया.