भवनाथपुर :
प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत सचिवालय में रविवार को किसान मित्र के बीच बिज एवं कीटनाशक सहित अन्य तरह की द्वारा का वितरण किया गया। बीटीएम राकेश रजक,सिंदुरिया पंचायत मुखिया नंदलाल पाठक एवं समाज सेवी दीपक जायसवाल ने 70 किसानों के बिच सरसों बिज का वितरण किया गया। मौके पर बीटीएम राकेश रजक ने किसानों के बीच सरसो के खेती करने के विस्तृत जानकारी दी एवं दवा उपयोग करने के तरीका बताया। वितरण के दौरान मुखिया नंदलाल पाठक ने कहा कि सरकार ने किसानों को निःशुल्क सरसों बिज उपलब्ध करा कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनना चाहती है। किसान बीज प्राप्त करने पद्धति से खेती का लाभान्वित हो सके। कहा कि सभी किसानों को दो दो किलो का सरसों बिज का पैकेट दिया गया।
जिन किसानों को सरसों बिज दिया गया उनमें जितेंद्र पाठक,राजेंद्र पाठक,सतीश मिश्रा,मुसाफिर साह,अशोक पाठक,विवेक गुप्ता,अनूप वियार, उपेंद्र राम,नीरज मिश्रा,सुनील कुमार,ददुली साह, शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल है

खरौंधी मुख्य पथ के मकरी बांध के पास रविवार को बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से झगरा खांड पावर ग्रिड कर्मी प्रदीप गिरी यूपी देवरिया निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे घायलावस्था में राहगीरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ आयुष चिकित्सक इंद्र किशोर विश्कर्मा के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है इस घटना में घायल प्रदीप गिरी को माथे व एक पैर बुरी तरह टूट चुका है ।
घटना के बारे में घायल प्रदीप गिरी ने बताया कि झगरा खांड से भवनाथपुर अपने बाइक से आ रहा था कि मकरी बांध के पास एक अचानक तेज गति से आ रही बाइक को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया ।

पंचायत प्रतिनिधि मंडल संयुक्त रूप से जिपस रंजनी कुमारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की रखी मांग रखी है ।बताते चलें कि
भवनाथपुर हाईस्कूल के मैदान याद दिसम्बर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम में भवनाथपुर पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम मांग पत्र समर्पित कर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी को समाज सेवा में समर्पित, कोरोना योद्धा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारी शक्ति को सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की मांग रखी है।
भवनाथपुर पंचायत प्रतिनिधि मंडल द्वारा संयुक्त रूप से सौंपी गई मांग पत्र में उल्लेख करते हुए माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन किया गया है कि गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य, कोरोना योद्धा , समाज सेवा में समर्पित नारी शक्ति एवं जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाजसेवी महिला रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने नियमित सरकार से लेकर प्रशासन तक कि कार्यों जन जागरूकता अभियान के माध्यम से क्षेत्र में जन जन तक पहुंचने का कार्य करतीं आ रही है। इनका कार्य सराहनीय एवं उत्कृष्ट है। इनके सम्मान में प्रकाशित पत्र देखकर मनोबल बढ़ाने की अति आवश्यकता है।
पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से गढ़वा जिला के भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी को प्रस्शिति पत्र देकर सरकार द्वारा सम्मानित करने की मांग कई है।