बंशीधर नगर :
सीनियर नेशनल महिला कब्बडी टीम के लिये झारखंड से बेबी कुमारी का चयन हुआ है.बेबी कुमारी केतार प्रखंड के मेरौनी ग्राम की है.
उक्त आशय की जानकारी देते हुये गढवा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास स्वदेशी ने बताया कि 70 सीनियर नेशनल महिला कबड्डी चैंपियनशिप पंजाब में आगामी 10 दिसम्बर से 13 दिसंबर तक होना सुनिश्चित है.इस प्रतियोगिता के लिये बेबी कुमारी का चयन झारखंड महिला कबड्डी टीम में हुआ है.उन्होंने बताया कि बेबी कुमारी का यह पहला सीनियर नेशनल चैंपियनशिप होगा.इससे पहले जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुकी है.कोच अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बेबी निरन्तर आगे बढ़ रही है.उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र से महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रही है,यह गढवा जिला के लिये गौरव की बात है.श्री स्वदेशी ने कहा कि गढवा जिला कबड्डी संघ का लगातार प्रयास रहा है,कि हमारे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी खिलाड़ी निकलें और आगे बढे.