गढ़वा : गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की ओर से शाखा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया डीडीसी राजेश कुमार राय, शाखा प्रबंधक अमित कुमार शुक्ला एरिया हेड तुषार रंजन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया शिविर मे एचडीएफसी बैंक के कर्मियों ने 51 यूनिट रक्त दान किया,।
मौके मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है एचडीएफसी बैंक में अपने कार्य को निर्वहन करते हुए सामाजिक क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन कर बहुत बड़ा सामाजिक दायित्व का निर्वाहन किया है शाखा प्रबंधक अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एचडीएफसी बैंक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में कर्मियों ने आगे बढ़कर रक्तदान करते हैं उन्होंने कहा कि शिविर में 51 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस लक्ष्य के तहत कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि समय-समय पर एचडीएफसी बैंक कर्मियों के द्वारा सामाजिक कार्य किए जाते हैं मौके पर यूनिट हेड छाया कुमारी संजय कुमार गोपाल आशीष कुमार अंकित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित है।