भवनाथपुर :
भवनाथपुर उत्तरी वन क्षेत्र के वन विभाग की अनदेखी और लापरवाही के कारण भवनाथपुर के कई जंगलों से हरे पेंडो को जलावन में उपयोग के लिये अंधा धुह काटा जा रहा है ।
मंगलवार को रेलवे साईडिंग स्थित दवना पहाड़ से हरे पेड़ पौधों की कटाई स्थानीय युवक भरत रजक, बबलू चौधरी आदि ने बुधवार को दवना पहाड़ में लगे हरी लकड़ी काटते करीब आधा दर्जन महिलाओं तथा उनके द्वारा काटे गए हरे पेड़ पौधे को पकड़ कर इसकी सूचना वन कर्मियों को फोन पर देने की कोशिश की लेकिन कर्मियों द्वारा फोन रिसीव नही किया गया, इसके बाद युवको ने मोबाईल से इसकी सूचना रेंजर को दी लेकिन उन्होंने भी कर्मियों को मौके पर भेजने की बात कह बात को टाल दी। वहीँ वन विभाग के किसी भी कर्मी द्वारा मौके पर नही पहुंचे से युवको ने दवना पहाड़ में हरी लकड़ी काटने वाली महिलाओं को आगे से हरे पेड़ नही काटने की सख्त हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया।
युवको ने बताया कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के उद्वेश्य से जंगल बचाने में लगे हुए है, तो दूसरी तरफ वन विभाग की उदासीनता के चलते इन दिनों ग्रामीण महिला पुरुषो द्वारा दवना पहाड़ में लगे हरे पेड़ पौधो की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। बताया कि कभी पेड़ पौधों से हरा भरा दिखाई देने वाला दवना पहाड़ की अस्तित्व अब समाप्त होने लगी है।