मझिआंव :
आईजी से लगाईं न्याय की गुहार:बरडीहा थाना क्षेत्र के लावा चंपा गांव निवासी राजेश कुमार राम ने अपने 17 वर्षीय पुत्र सह छात्र अक्षय कुमार के हत्यारे की उद्भेदन बरडीहा पुलिस 40दिन बीतने के बावजूद भी नहीं कर सकी। जिसकी लिखित शिकायत मृतक के पिता राजेश कुमार राम ने अपने लगभग आधा दर्जन से परिजनों के साथ आईजी से मिलकर लिखित देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन में मृतक के पिता के द्वारा लिखा गया है कि गढ़वा जिला के बरडीहा थाना क्षेत्र के लावा चंपा गांव निवासी हैं उनका लगभग 17 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार की हत्या का मामला बरडीहा थाना केश कांड संख्या 58/23,धारा:302, एवं 201 के तहत प्राथमिक दर्ज की गई थी। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी डा:विजय चंद्रवंशी के मकान में किराया लेकर मेरा पुत्र मुखदेव+2उवि में मैट्रिक का छात्र था जिसे 2024मे मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा देनी थी,जो पढ़ाई कर रहा था ।
जिसका रुम पार्टनर उसी के गांव के विशाल चौधरी।
था,26 अगस्त 23 को विशाल चौधरी के चाचा रीकेश चौधरी एवं मेराल थाना क्षेत्र के कजराठ गांव निवासी चंदन चौधरी ,विकास चौधरी एवं हासन दाग गांव निवासी बीरबल चौधरी ने मिलकर एक अनजान लड़की को लेकर बुलेट मोटरसाइकिल से रुम में आए।जबकि रुम पार्टनर विशाल चौधरी पहले से ही रुम पर मौजूद था,अनजान लड़की को रुम में देख मकान मालिक डा: विजय चंद्रवंशी ने पूछा कि यह अनजान लड़की कौन है? इसपर मेरे पुत्र के रुम पार्टनर विशाल ने बताया कि यह मेरी बहन है ,उसी समय मेरा पुत्र अक्षय टिवशन पढ़कर रुम में आया तो उससे भी मकान मालिक ने पुछा कि यह लड़की विशाल की बहन हैं?जिसे मेरा पुत्र ने बताया कि यह उसकी बहन नही है।
उसी समय वे सभी पांचों लड़कों ने आक्रोश में होकर उस लड़की को लेकर रुम से चला गया ,और जाते- जाते धमकी दिया था कि तुमको सच्चाई बोलने का मजा हमलोग चखायेंगे।
वही मेरा पुत्र दशहरा छुट्टी में घर लावा चंपा गांव गया, तथा 21 अक्टूबर की रात्रि में गांव में दुर्गा पूजा में ड्रामा देखने के लिए निकला इसके बाद से लापता हो गया ,काफी खोजबीन करने के बावजूद भी कहीं कोई पता नहीं चला ।वही 23 अक्टूबर को शाम लगभग 4:00 बजे चरवाहों के द्वारा प्लास के पेड़ में झूलते हुए शव होने की सूचना मिली,जो शव मेरा पुत्र अक्षय का था ,जिसे बेरहमी से उसे हत्या कर उसे पेड़ में लटकाकर आत्म हत्या की रुप दिया गया था ।तथा उसके कमर से नीचे के हिस्सों में जांघ सहित शरीर के अन्य स्थानों में तेज धारदार हथियार से गोदा हुआ था जहां से लहुलहान हुआ शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम कराई थी,मेरा बेटा अक्षय को सच्चाई बोलने का खामियाजा हत्या से मिला ।
जैसे ही उन सभी पांचों के बारे में सुराग मिला तो बाद में उक्त सभी पांचों लड़का के खिलाफ नामजद थाना में लिखित देकर कानुनी कारवाई की मांग की गई,परन्तु पुलिस अभी तक 40दिन बितने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकी, पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगा थक चुकें,अंत में बाध्य होकर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है ।इधर हत्यारे खुलेआम पुलिस के सामने घुम रहे हैं,अगर पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे सभी घर के अन्य सदस्यों की भी हत्या कभी भी कर सकते हैं,जिससे पुरा परिवार डरे सहमें हुए हैं। अविलंब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पुलिस महान निरीक्षक से की है।
इसकी प्रतिलिपि कौपी डीआईजी को भी दी गई है।

बोदरा एवं आदर शिविर में मिला 3085आवेदन:
मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें आदर पंचायत सचिवालय में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 2179 आवेदन मिला था । जिसमें सबसे अधिक अबुआ आवास का 1684आवेदन प्राप्त था।जिसमें 94 आवेदन का निष्पादन किया गया था बाकी 2085 आवेदन लंबी था जिसमें 29 आयुष्मान कार्ड 38 कंबल सीसीसी 50 का वितरण किया गया था। वही मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के बोदरा पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को बारिश में भी लोगों की भीड़ जमी रही ,जिसमें छाता लगाकर लोग लाइन में रहकर आवेदन देने के लिए भीड़ देखी गई।
जिसमें टोटल आवेदन 906 मिला जिसमें ऑन द स्पॉट 16 आवेदनों का निष्पादन किया गया।वही सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास के लिए 530 मिला । लगातार वारिस होने के कारण कार्यक्रम 2:00 बजे सीओ के द्वारा स्थगित कर दिया गया। सीओं रामजी प्रसाद गुप्ता के द्वारा माइक से एलौस किया कि सभी दस्तावेज वर्षा की पानी में भिंग रहा है। जिसके कारण पंचायत से आए हुए सभी ग्रामीणों से आवेदन लेकर ब्लॉक में सभी का ऑनलाइन करने की बात कही गई। इस दौरान गरीबों के बीच 40 कंबल ,पांच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही सीओं श्री गुप्ता ने सभी प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों को ब्लॉक में हर हाल में उपस्थित होकर कार्य को निपटारा करने का सख्त हिदात दी अन्यथा वहां अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
शिविर से सभी प्रखंड सह अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी ब्लॉक में आकर समाचार लिखे जाने तक ऑनलाइन सहित अन्य कार्य निष्पादन करने का कार्य जारी था। इस मौके पर बीडीओ शतीस भगत,बरडीहा बीडीओ सह सीओं बिजया राम ,पशुपालन पदाधिकारी डा:दिनेश कुमार यादव,सीओं रामजी प्रसाद गुप्ता, सीआई रामरक्षा सिंह, राजकुमार साहू, सलमा बीबी ,मुखिया पुनम सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिल राम ,मुखिया प्रतिनिधि इंदल कुमार सिंह ,ग्यास अंसारी ,पंचायत सचिव शिव शंकर ठाकुर, परमानंद प्रसाद, ललन बैठा है राजकुमार, सुरेश सिंह, बीपीओ अखिलेश कुमार, संतोष कुमार,अंचल अमीन राजाराम मेहता, हल्का कर्मचारी धनंलाल उरांव संजीव कुमार पांडेय शैलेश कुमार महतो, सहित काफी संख्या में प्रखंड सह अंचल के पदाधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

मझिआंव विशुनपुरा रोड किचड़ से भरा :लोग परेशान:
रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश से मझिआंव भाया विशुनपुरा रोड में रोड बनाने का कार्य चल रहा है । जिससे जेसीबी एवं उन मशीन के द्वारा रोड को कोड़ कर नया मिट्टी डालने के कारण बारिश से वह दलदल नुमा हो चुका है जिससे लोगों को पैदल वहां से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोग इस रोड में जाना पसंद नहीं कर रहे हैं। बोदरा पंचायत सचिवालय में शिविर कार्य क्रम का आयोजन हुआ था ।जिसे आते समय काफी सभी कर्मचारी पदाधिकारी को खासकर टू व्हीलर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही यात्रियों को भी काफी परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है अगर यही स्थिति रही तो इस रोड में लोगों आना जाना दुभर हो जाएगा। वह कभी भी भारी दुर्घटना घट सकती है।