सगमा :
देस के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बम्पर जीत की खुसी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर जश्न मनाया ।
इस क्रम में सर्वप्रथम पार्टी के द्वारा विधायक प्रतिनिधि बबलू ठाकुर के आवास पर बैठक कर इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के साथ तीनो राज्य के मतदाताओं के प्रति आभार जताया गया ।
इस दौरान उपस्थित पार्टी कार्यक्रताओं ने एक स्वर से कहा कि इस चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले लोक चुनाव 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बना निश्चित है । पार्टी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद जेपी नड्डा जिन्दाबाद अमित शाह जिन्दाबाद सेरे भानु जिन्दाबाद के नारा लगया ।
इसके पश्चात सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ पार्टी झंडा को लहराकर खुसी का इजहार किया ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दिलीप यादव विधायक प्रतिनिधि बबलू ठाकुर धर्मजीत यादव राजेस बैठा धर्मेंद्र यादव अजय यादव रविरंजन यादव धनंजय यादव रामासिस यादव सखिचन्द प्रजापति अरुण यादव सुसील बैठा प्रताप यादव मुख्यरूप से उपस्थित थे ।
जबकि प्रखण्ड के बीरबल गांव स्थित चौराहा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ पटाखा फोड़कर खुसी मनाया इस अवसर पर आरएसएस के खंड वाहक रामजन्म गुप्ता पारस नाथ यादव आसिष विष्वकर्मा रामेंद्र मिश्रा रामायणी संतोष प्रजापति मनिसंकर विष्वकर्मा सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।