बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-राजकीयकृत अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स बीमारी की सावधानियां और बचाव के बारे में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की छात्राओं को जागरूक किया गया .
विद्यालय के आरोग्य दूत प्रमोद कुमार एवं जयंती कुमारी ने किशोरों और किशोरियों को बताया कि एड्स, एचआईवी वायरस से संक्रमण के कारण होने वाली बीमारी है. ये आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाकर, एचआईवी वायरस शरीर के संक्रमण और बीमारी से लड़ने की क्षमता को काफी कमजोर कर देता है.यह यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) के अलावा संक्रमण संक्रमित रक्त के चढ़ाने, संक्रमित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन के उपयोग से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के दौरान मां से इसके बच्चे में भी होने का खतरा देखा जाता रहा है. कार्यक्रम को तकनीकी सहयोग सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3),के कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार भी उपस्थित थे.कार्यक्रम में सहायक शिक्षक प्रकाश चंद सोनी, जया कुमारी, ममता लता आदि शिक्षिकाओं ने सहयोग किया वहीं विद्यालय की छात्राएं मारिया, कुमकुम, काजल, सावित्री, अंजलि, एकता,रुचिका, सहाना,ममता,नम्रता, अदिति, रिमझिम आदि छात्राओं ने भाग लिया और इस पर अपने विचार व्यक्त किये.