बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के चितविश्राम ग्राम स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव,बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, बीडीओ विकास कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, मुखिया सनिधा सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.अधिकारी स्वयं पंचायत में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनके समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास,आयुष्मान कार्ड,सावित्री बाई फुले,पेंशन सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है.बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अब तक का एक सफलतम कार्यक्रम है. बीडीओ विकास कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के पहल से हम सभी लोग आपके स्थान पर आकर आपकी समस्या की जानकारी लेकर निष्पादन करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा जो भी योजना चलाई जा रही है आप सभी लोग उसका लाभ जरूर उठायें.शिविर में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था .सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव,बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे,बीडीओ विकास कुमार सिंह ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया.
:---आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल1601 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 354 आवेदनों का त्वरित रूप से निष्पादन किया गया जबकि 1247आवेदन लंबित रहे. जिन विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये उनमें अबुआ आवास योजना के तहत सर्वाधिक1186, आयुष्मान कार्ड के लिए56, 15वे वित्त4,मनरेगा नया जॉब कार्ड के लिये74, राशन कार्ड में संशोधन के लिये56,धोती साड़ी व लुंगी वितरण10,कंबल वितरण13, सर्वजन पेंशन18,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना4, किसान क्रेडिट कार्ड योजना21, आधार पंजीकरण12,स्वच्छता व पेयजल16,श्रमधन पोर्टल पर पंजीकरण53, आजीविका मिशन15,कल्याण विभाग02, स्वास्थ्य जांच 47,मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 01,बिरसा सिंचाई कूप के लिए 5 ,शिक्षा विभाग से 4 आवेदन प्राप्त हुये.
मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ कैसर आलम,जिपस पति प्रमोद कुमार ,बीडीसी मृदुला द्विवेदी, कृषि विभाग बीटीएम विजय यादव,प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल कुमार सिंह,जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक धनंजय कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह,शिक्षा विभाग सीआरपी संजय कुमार सिंह,एसआरपी अस्तरुन निशा,पर्यवेक्षिका आरती कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, संजय पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि अनुराग सोनी, पल्लवी चौबे, रोहित कुमार, विक्रम कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत की महिला पुरुष उपस्थित थे.