बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों से सबंधित बीएलओ पर्यवेक्षकों ने 80 वर्ष व इससे ऊपर के मतदाताओं का सत्यापन करते हुये उन्हें फूलमाला से सम्मानित किया.
बीएलओ पर्यवेक्षक अशोक कुमार ने मतदान केंद्र संख्या 242 व 244 जंगीपुर ग्राम के 80 प्लस उम्र के मतदाता जुनेदा बीबी,फुलझरी देवी,यशोदा देवी,राजदेव राम,इन्द्रावती कुँवर,डोमनी देवी,बसिया देवी को तथा बीएलओ पर्यवेक्षक बिरेन्द्र सिंह ने मतदान केन्द्र संख्या 221,222,225 तथा 231 से सबंधित 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाता मुंद्रिका राम,कुंती देवी,महेंद्र साव,बृजवासी कुँवर,फेकन देवी,लिवास देवी,सहित नरही में 4,सलसलादी में 2,जासा ग्राम में दो मतदाताओं का सत्यापन करते हुये उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया.