गढ़वा : आजसू पार्टी नेता रविंद्र नाथ ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की
प्रेस वार्ता में श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर सरकार तमाशा कर रही है इससे जनता का भला होने वाला नहीं है
पिछले वर्ष भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूरे राज्य में चला और आम जनता ने विभिन्न योजनाओं के लिए अपना आवेदन भी जमा किया लेकिन सारे आवेदन या तो कूड़े के ढेर में या फिर चना बेचने वालों के ठेले पर मिले 10% भी आवेदन का निपटारा नहीं हुआ सरकार सिर्फ आम जनता को इन सब कार्यक्रमों में उलझा कर रखना चाहती है सरकार 4 साल पूरे कर चुकी है लेकिन अभी भी कोई भी जन कल्याणकारी योजनाओं पर खरार नहीं उतर पाई है
श्री रविन्द्र नाथ ठाकुर ने मुख्यमंत्री आगमन पर कहा कि मुख्यमंत्री गढ़वा पिकनिक मनाने आ रहे हैं ना कि किसी जनता का भला करने सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है आज हर टेबल पर खुलेआम पैसा मांगा जाता है आम जनमानस त्रस्त है युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और सरकार और सरकार के लोग ढींढोरा पीट रहे हैं की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों का भला होगा लेकिन ना इस कार्यक्रम से पिछले वर्ष किसी जनता का भला हुआ था और ना ही आगे होगा
प्रेस वार्ता में छात्र संघ के गढ़वा जिला प्रभारी राजन कुमार रवि आजसू नेता पप्पू कमलापुरी जितेंद्र कुमार पाल शिवम कमलापुरी चंदन विश्वकर्मा आकाश पाल आदि उपस्थित थे।