गढ़वा :
पुलिस केंद्र गढ़वा सभागार में पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने किया सड़क सुरक्षा को लेकर जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों, NHAI, NH, PWD के अधिकारियों, मोटरयान निरीक्षक, परिवहन विभाग गढ़वा और सड़क बनाने वाली कंपनियों के साथ बैठक की ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गढ़वा,द्वारा जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को *" नो हेलमेट नो पेट्रोल"* अभियान चलाने को निर्देशित किया गया,साथ ही बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने आने वाले वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने को कहा गया । सड़क के प्रमुख मार्गो पर रेडियम स्ट्रिप टर्निंग प्वाइंट सड़क सुरक्षा से सभी मानकों को अनुपालन करने का निर्देश दिया गया । पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग समन्वय स्थापित कर वाहनों की जांच करें ताकि ऑन स्पॉट फाइन किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने वाहन चालकों को अपने वाहन से संबंधित कागजात तथा हेलमेट, सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने निदेशक किया गया,साथ ही ऐसे नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । बैठक में पुलिस अधीक्षक गढ़वा के अलावा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा मोटरयान निरीक्षक गढ़वा परिवहन विभाग के कर्मी तथा जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक और सड़क निर्माण कर रही कंपनियां के प्रतिनिधि शामिल हुए ।