गढ़वा : रविवार को
भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य का प्रशिक्षण हेतु स्थल का अवलोकन पार्टी के पदाधिकारी एवं प्रमुख लोगो के द्वारा किया गया । स्थल परिवर्तन कर विधायक भानु प्रताप शाही के जिला मुख्यालय गढ़वा आवास परिसर में प्रशिक्षण कराने का पार्टी पदाधिकारी एवं प्रमुख लोगों के बीच तय किया गया ।
भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए जिला कार्यालय छोटा पड़ने के कारण स्थल परिवर्तन की गई है। कार्यक्रम जिला संयोजक राजीव रंजन तिवारी ने बताया प्रशिक्षण हेतु सारा तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम स्वरूप भब्य होगा । कार्यक्रम प्रभारी रघुराज पाण्डेय ने बताया भाजपा अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को समय-समय पर प्रशिक्षण देते रहती है एवं समाज के प्रति अपनी जवाब देही को याद दिलाते रहती है इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश के निर्देशानुसार भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 29 नवंबर 2023 दिन बुधवार को गढ़वा जिला मुख्यालय विधायक भानु प्रताप शाही के गढ़वा आवासीय परिसर में आयोजित की जाएगी।
स्थल अवलोकन करते हुए । जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी पूर्व जिला अध्यक्ष इस कार्यक्रम के प्रदेश के द्वारा प्रभारी रघुराज पाण्डेय पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जवाहर पासवान इस कार्यक्रम सफल बनाने हेतु जिला संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप महामंत्री यसवंत मिश्रा सोशल मीडिया प्रभारी ब्रजेन्द्र पाठक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।