रमना : मड़वनिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में रविवार को राधिका नेत्रालय चिरौंजिया मोड़,गढ़वा के तत्वावधान में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन प्रमुख करुणा सोनी,मुखिया स्वीटी वर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर के दौरान 50 मरीजो का नेत्र जांच किया गया। जिसमें 16 मरीजो का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। जबकि शेष मरीजो को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। उक्त 16 चयनित मरीजो का ऑपरेशन एक दिसम्बर को राधिका नेत्रालय चिरौजिया मोड़,गढ़वा में किया जायेगा। मौके पर नेत्र चिकित्सक डॉ सुशील कुमार,सुनील कुमार,धर्मेंद्र कुमार, हरिचन्द यादव,अलीजान अंसारी,अमित प्रकाश,प्रियांशु कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।