मझिआंव :
थाना क्षेत्र के मझिआंव -बरडीहा मेंन रोड के अधौरा मोड़ के समीप हाइड्रा गाड़ी ने शनिवार की रात्री लगभग 7 :30 -8बजे बिजली के पोल में धक्का मार दी, जिससे पोल टूटकर बुरी तरह से छतिग्रसत हो गया ।
जिससे लोग बाल- बाल बचे।ईसकी सूचना पुलिस, एवं बिजली विभाग को दी गई।जिसे मौके पर एस आई विकास कुमार पुलिस दल -बल के साथ पहुंचकर जिस गाड़ी ने बिजली पोल में धक्का मारी थी जो ट्रक पर हाइड्रा लोड था उस ट्रक सहित हाइड्रा गाड़ी को जप्त कर थाना लाया गया। एवं बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा लाइन को आनन फानन में काटा गया अन्यथा भारी दुर्घटना घट सकती थी ।पोल क्षतिग्रस्त होने सें रातभर अधौरा गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहा। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि ट्रक पर हाइड्रा को लाद कर लाया जा रहा था मझिआंव की ओर जिसमे ट्रक एवं हाइड्रा के ऊपर प्राथमिक दर्ज के लिए आवेदन थाना को उनके द्वारा दे दिया गया है,इधर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित से मोबाइल नंबर 9472 76 4281, एवं 9835020300 पर फोन करने पर उन्होंने फोन रीसीभ नहीं किया ,मैसेज भी भेजा गया पर कोई जबाब नहीं मिला।
समाचार लिखे जाने तक कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी पर आवेदन थाना को भेज दिया गया है।