सगमा :
भारत सरकार के केंद्रीय टीम के द्वारा शानिवार को सगमा प्रखण्ड में चल रहे स्वक्ष भारत मिशन योजनाओं का निरीक्षण किया गया । टीम ने निरीक्षण के बाद कार्यो की प्रसंसा करते हुए संतोष जताया है ।
केंद्र सरकार के द्वारा गढ़वा जिले में स्वक्ष भारत मिशन व जल जीवन मिसन का लगातार निरीक्षण कर आवश्यक दिसा निर्देश दिया जा रहा है ।
इस क्रम में शानिवार को दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सगमा प्रखण्ड के घघरी पंचायत के घघरी दुसैया चैनपुर के साथ झूनका गांव में निरीक्षण के दौरान गांव स्तर पर कचड़ा निष्पादन के लिए बनाए गए नाडेप की सराहना करते हुए केंद्रीय टीम के प्रमुख सोमेंद्र गांगुली ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों से निकलने वाले सूखा कचड़ा नाडेप में ही निष्पादन करना है इसमें नष्ट नहीं होने वाले प्लास्टिक कचड़ा को इसमें नहीं डालना है प्लास्टिक के कारण इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाएगा ।
नाडेप में डाले गए कचड़ा एक वर्ष से भी कम समय मे उत्तम कोटि का कंपोस्ट खाद तैयार हो जाता है इसे किसान भाई रासायनिक खाद के स्थान पर आसानी से उपयोग कर फसल का पैदवार बढ़ा सकते हैं टीम ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के लिए बनाए जा रहे पानी टंकी का भी निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को आवश्यक निर्देश दिया ।
इस अवसर पर केंद्रीय टीम के साथ जल एवम स्वस्क्षता विभाग के सहायक अभियंता राजेस कुमार कनीय अभियंता भरत प्रसाद सोसल मोब्लेजर ज़ियाउल हक अंसारी विभाग के जिला समन्वयक विनय कांत रवि घघरी मुखिया प्रतिनिधि असोक राम सिधेस्वर नाथ चौबे उदय राम अरुण यादव महताब अंसारी एजाज अंसारी उपस्थित थे ।