गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड के प्रदेश सह मंत्री निशांत चतुर्वेदी ने कहा कि रामगढ़ की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है।
भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहां सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग पल्लवित हो रहे हैं, ऐसे में संप्रदाय विशेष के उदंड युवकों के द्वारा हिन्दु छात्राओं पर धर्म विशेष के नारे लगाने के लिए दबाव देना एवं विरोध करने पर मारपीट करना सर्वथा निंदनीय है। इस घटना ने पूरे झारखंड राज्य के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक तरफ जहां हम महिला सुरक्षा, बालिका शिक्षा एवं सामानता जैसे विषयों पर बल दे रहे हैं, वहीं सड़क छाप गुंडो के द्वारा घर की बहू बेटियों एवं समाज के आबरू को तार-तार किया जा रहा है।
जहां छात्र-छात्राओं को विद्यालय के अंदर पेन पकड़ना चाहिए, उस समय छात्राएं थाना परिसर में अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रही हैं। पहले ही सरकार के द्वारा वोट बैंक के कारण प्रदेश मे छात्रों के ड्रेस एवं विद्यालय के रंग में परिवर्तन किया गया है। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड सरकार से मांग करती है कि उद्दंड सड़क छाप गुंडो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए एवं पूरे राज्य में ऐसा वातावरण तैयार किया जाए जिससे कि भविष्य में किसी भी महिला अथवा छात्रा के साथ इस तरह का कृत्य दोबारा ना हो।