भवनाथपुर : पुलीस इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार ने गुप्त सूचना पर शनिवार को मकरी पँचायत के असना बांध में अवैध रूप से डंप किये बालू के भंडारण को जप्त किया जिसके बाद भवनाथपुर अंचल कार्यालय को सूचना करने पर मौके पर पहुंचे सीआई विभूति नारायण सिंह के द्वारा अवैध बालू स्टॉक को जप्त कर आगे की करवाई में जुट गऐ है ।सीआई ने बताया कि उक्त बालू लगभग 1500 सौ सीएफटी है वन्ही अवैध बालू कारोबारी उदय यादव व उसके पुत्र को थाना लाया गया है ।
बताते चलें कि इसके पूर्व नव नवम्बर को पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार के द्वारा कैलान में गुप्त सूचना पर यात्री सेड के पास सीओ रामशंकर श्रीवास्तव ,सीआई विभूति नारायण सिंह के द्वारा आठ सौ सीएफटी बालू जपत करते हुए करवाई की बात कही गई थी परन्तु उक्त बालू को अंचल कार्यालय के द्वारा गढवा खनन विभाग को मिटी युक्त बालू बताकर मामला का लीपा पोती करने का प्रयास किया गया जहां जपत बालू के भंडारण से कुछ बालू एलएनटी पानी टँकी हो रहे निर्माण में लगा दिया गया ।
इन दिनों थाना क्षेत्र के मकरी नदी ,बगही ,अरसली उतरी दक्षणी व बड़िहा के बूढ़ी खांड से बड़े पैमाने पर बालू माफिया कारोबार कर मालामाल हो रहे तो ।इस अवैध खनन से सरकार को राजस्व का नुकशान के साथ साथ पर्यावरण पर भी काफी असर पड़ रहा है ।लोंगो की माने तो बिना सम्बन्धित विभाग के मिलीभगत से इतने बड़े पैमाने पर कारोबार सम्भव नही है ।जबकि अबतक आधा दर्जन जगहों पर अवैध बालू के भंडारण की सूचना मिलने पर बालू सीज किया जा चुका है फिर भी बालू माफिया अवैध कारोबार में बिना भय के संलिप्त है ।