मझिआंव :
मझिआंव नगर पंचायत के मेन बाजार स्थित यंग स्टार क्लब तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सोनपुरवा पंचायत के आछोडीह,चंद्रपुरा ,करुई एवं बरडीहा प्रखंड के सलगा,बरडीहा सहित अन्य स्थानों पर दीपावली के शुभ अवसर पर मां काली एवं मां लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति की पुजा काफी धुम -धाम से किया गया। तथा महाप्रसाद वितरण किया गया।
सोमवार को देर शाम को काफी धुमधाम से पुरे गाजे -बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन किया गया। इस मौके पर युवकों ने डीजे पर जमकर नाचते- गाते हुए मूर्ति विसर्जन किया गया। नगर पंचायत के में बाजार स्थित काली पूजा में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा मां काली की पूजा अर्चना की। इस मौके पर नीरज कमलापुरी, टुकु कमलापुरी, धनंजय सोनी,विवेक सोनी,बरडीहा प्रखंड में प्रमुख प्रतिनिधि ललन यादव, प्रेमशंकर दुबे उर्फ मुन्ना दुबे , कृपाल सिंह ,सहित अन्य लोगों के द्वारा बढ़-चढ़कर ईस पूजा में भाग लिया।