सगमा :
जे एस एल पी एस के तत्वधान में बाल विवाह महिला उत्पीड़न के विरुद्ध चलाया गया जागरूकता अभियान ।
श्री बंसीधर नगर के बीलासपुर पंचायत के जमुई गांव में जे एस एल पी एस से जुड़ी महिलाओं ने बाल विवाह व महिला उत्पीड़न के विरुद्ध रैली का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
जिसमे सामिल महिला समूह के दीदियों ने बैनर के साथ गांव में भ्रमण कर महिलाओं से संपर्क कर बताया गया कि बाल विवाह एक अपराध है पढ़ने खेलने की उम्र में सादी कर देने से इनका जीवन अधूरा रहने के साथ साथ बीमारी का घर बन जाता है इसी प्रकार पुरुष प्रधान समाज मे महिलाओं के साथ भेद भाव देखा जाता है यह हम नारी समाज के लिए चिंता का विषय है हमे इस पर रोक लगाने के लिए आगे आना होगा ।
हाथों में लिए बैनर में ज्ञान का दीपक जलाना है , बाल विवाह मिटाना है । बेटी को पढ़ने दो ,बाल विवाह को रहने दो ।
पढ़ने खेलने का उम्र है ,बाल विवाह जुर्म है।
के नारे भी लगाया जा रहा था ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से जेंडर सीआरपी पूनम कुमारी वार्ड सदस्य सुमित्रा देवी जल सहिया सुनीता देवी सरोज देवी रूप कुमारी सविता देवी अनिता देवी रूपवन्ति देवी का नाम सामिल है ।