भवनाथपुर : प्रखंड क्षेत्र में दीपों का पर्व दीपावली शांति पूर्वक मनायी गयी। इस मौके पर भगवान श्रीगणेश तथा धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना वैदिक रीति-रिवाजो के बीच काफी भक्ति भावना के साथ की गई।
लोग अपने घर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दीप जलाकर परिवार की सुख शांति की कामना की।
जबकि भवनाथपुर प्रखण्ड कार्यालय में कर्मियों के द्वारा साफ सफाई तो दूर एक दीपक तक नही जलाया गया दीपावली के दिन भी अन्धेर में रहा कार्यालय। वन्ही भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र ,वन कार्यालय ,थाना परिसर में कर्मियों के द्वारा दिया व मोमबती से सजाया मिला । वही बच्चों ने जमकर पटाखे छोड़ें। मुख्यालय स्थित बाल विकास संघ मकरी ढेकुलिया में माता लक्ष्मी एवं श्रीगणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
जहां पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही । पूजा को सफल बनाने में बाल विकास संघ के अध्यक्ष अजीत विश्वकर्मा, सचिव जितेंद्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अखिलेश विश्वकर्मा, संचालक विनय विश्वकर्मा, प्रेम प्रकाश मेहता, रोहित शर्मा,अमन विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, संजय ठाकुर रोहित विश्वकर्मा,अनूप विश्वकर्मा, डब्लू पाल, शिवपूजन विश्वकर्मा सहित के लोग थे।