गढ़वा : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार किसानों के समस्या के प्रति लापरवाह है। राज्य सरकार को किसानों की समस्या के निराकरण की कोई चिंता नही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चा पर विफल साबित हो चुकी है। गढ़वा जिला में किसानों को पैसा से भी यूरिया खाद् नही मिल रहा है। जिससे किसानों में हाहाकार मची हुई है। कोरोना के कारण उत्पन्न हुई परिस्थिति में किसानों का कमर टूट चुका है। इसके बावजूद राज्य सरकार किसानों को खाद् उपलब्ध कराने में विफल हो गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष न तो फसल बीमा हुआ और न ही पुराना फसल बीमा का भुगतान हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब कैंप लगाकर किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने, केसीसी ऋण माफ करने और किसानों को खेती के लिए आवश्यक जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण केन्द्र प्रायोजित योजनाओं को सही तरीका से अनुपालन नही किया जा रहा है।