बंशीधर नगर : झारखण्ड शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में सोमवार को नगर उंटारी के सभी संकुल संसाधन केंद्रों में गणित शिक्षकों के लिए ऑन लाइन टेस्ट का आयोजन किया गया।यह जांच परीक्षा पूर्व से निर्धारित था। गणित पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों ने इस ऑनलाइन टेस्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। इस जांच से शिक्षकों की गुणवत्ता परखी जाएगी तथा गणित का जो पक्ष कमजोर दिखेगा उसकी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस जांच परीक्षा का अनुश्रवण सभी सीआरपी अपने अपने संकुल संसाधन केंद्रों में कर रहे थे।
जांच का अनुश्रवण सीआरपी संजय कुमार सिंह, शोभा पांडेय, सुबोध कुमार केशरी, अजय कुमार, शक्तिदास सिन्हा, प्रशांत कुमार देव कर रहे थे।
परीक्षा में अलीम अंसारी, अमित कुमार, अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा, कमलेश पांडेय, सुभाष राम, उदय कुमार, नीलम पांडेय, पुष्पा कुमारी, तस्लीमा, भूपेंद्र प्रताप देव, बिनोद महतो, ज्ञान प्रकाश, मदन राम, मुनेश्वर मेहता, अरविंद कुमार ठाकुर सहित अन्य शामिल थे।