whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 22021353
Loading...


एक नज़र इधर भी

location_on गढ़वा access_time 04-Nov-23, 07:01 PM visibility 605
Share



एक नज़र इधर भी


गढ़वा check_circle
संवाददाता



गढ़वा :
विद्यालय के बच्चों ने बताया की खाना में डाल बात भुजिया खिचड़ी आलू के भुजिया के अलावा कुछ नही मिलता है। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया मध्यान भोजन में बच्चों को हरा सब्जी दिया जाता है अंडा महंगा होने के कारण बच्चों को फल दिया जा रहा शुक्रवार को अकेले होने कारण फल नही ला पाए। जबकि बच्चों ने बताया की महीनो से अंडा फल नही मिलता है। वही सीआरपी महेंद्र गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बयाया की विद्यालय में किसी भी बच्चों का तबियत खराब होना या खेलने के क्रम में चोट लगने पर अविलंब उपचार करना है और उनके घर तक पहुंचना है या उनके अभिभावक को सूचना देना है शिक्षक की लापरवाही को लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
*खरौंधी उच्य विद्यालय भवन निर्माण के लिये सांसद एवं विधायक ने दिये 10-10 लाख,भवन निर्माण से छत्र छत्रों की होगी सुविधा* खरौंधी। प उच्य विद्यालय खरौंधी के प्रांगण में पलामू सांसद बीड़ी राम ,विधायक भानु प्रताप शाही का कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में उच्य विद्यालय के छत्र छात्राओ के द्वारा स्वागत किया गया। ततपश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय विकास के संबन्ध में मांग पत्र दिया गया। जिसमें विद्यालय भवन निर्माण,एवं चाहर दीवारी की मांग किया गया। सांसद विष्णु दयाल राम ने छत्र छात्राओ को संबोधित करते हुऐ कहा कि यह गौरव की बात है कि मैं उस विद्यालय में उपस्थित हूँ जंहा स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा संचालित कराया जाता है।
जिसके विधायक भानु प्रताप शाही जी खुद अध्यक्ष है। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिये 10 लाख रुपये देने की घोषणा किया एवं कहा कि आवश्यकता अनुसार सभी सुविधा प्रदान किया जाएगा। वही स्थानीय विधायक सह विद्यालय के अध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने लोगो को संबोधन करते हुऐ कहा कि यह मेरा विद्यालय है मैं तो बराबर आते रहता हूँ। माननीय सांसद बीड़ी राम जी के द्वारा विद्यालय भवन निर्माण के लिये 10 लाख रुपये देने का घोषणा किया गया है ऐसे में अपने विद्यालय के विकास के लिये विधायक मद से भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये देने की घोषण करता हूँ। आवश्यकता अनुसार विद्यालय विकास के लिये प्रयास करता रहूंगा। उक्त मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा,उच्य विद्यालय खरौंधी के प्रधानाध्यापक नन्दकिशोर पाठक,उदय प्रताप,वृजबिहारी दुबे,प्रमुख आभा रानी,शारदा महेश प्रताप देव,रामकृपाल दुबे,मुकेश तिवारी,उमेन्द्र यादव,विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, जितेंद्र यादव,सुनील रौशन, आनन्द चौधरी,सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान,बुद्धनाथ गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।
[ रमना जबलपुर-हावड़ा- शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447/48) गाड़ी का रमना स्टेशन पर ठहराव रेल मंडल धनबाद की और से जारी अधिसूचना के मुताबिक बीती रात से शुरू हो गई.इधर शनिवार को भाजपा सांसद बीडी राम,विधायक भानु प्रताप शाही,प्रमुख करुणा सोनी,एडिआरएम धनबाद रामसूरत सिंह,डिटीम चोपन अभिषेक विशाल ने लगभग दो घंटे से विलंब चल रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.वही गाड़ी के चालक व उपचालक को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया.इसके पूर्व कार्यक्रम के संबोधित करते हुए सांसद बीडी राम ने कहा कि जनता के हर मांग को पूरा करने को लेकर मैं दृढ़ संकल्पित हूं.कहा की रमना में गाड़ी के ठहराव होने से यहां के तीन प्रखंड रमना सहित विशुनपुरा व डंडई के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.उन्होंने मार्च से पूर्व बरवाडीह चुनार पैसेंजर को प्राथमिकता के आधार पर चालू करवाने का भरोसा ग्रामीणों को दिया.कहा की मेराल में पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का 18 एवं डाल्टनगंज,गढ़वा एवं नगर उंटारी का मॉडल स्टेशन का काम जल्द शुरू होगा.वही विधायक भानु प्रताप साइन ने सांसद बीडी राम को बधाई देते हुए कहा कि यहां के सांसद केवल संसद में नहीं बल्कि विदेश में भी जाकर पलामू का मान सम्मान बढ़ाने का काम किए है.उन्होंने त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं बरवाडीह चुनार पैसेंजर का ठहराव कराने की मांग सांसद बीडी राम व रेल प्रबंधक से की. विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा की शक्तिपुंज गाड़ी के ठहराव हो जाने से यहां के ढाई लाख जनता को फायदा होगा.वही एडी आर एम अभिषेक विशाल ने कहा की यातायात के लिए रेल बहुत ही कम पैसे में सरल व सुविधाजनक साधन है.शारदा महेश प्रताप देव,प्रमुख करुणा सोनी सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया.मौके पर प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,भाजपा के वरिष्ट नेता अजय कुमार सिंह,रामकेवल पासवान अमित प्रकाश,मंतोष पासवान शंकर चंद्रवंशी,बिशनपुर मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता,राजेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. श्री बंशीधर नगर-श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र का 136 वां शुभ जन्म महोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है.5 नवम्बर को जंगीपुर ग्राम स्थित लघु सिंचाई विभाग के मैदान में सत्संग उपासना केंद्र उर्जितपा के निकट श्री श्री अनुकूलचन्द्र जी का 136वां जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुये सत्संगी शक्तिदास सिन्हा ने बताया कि 5 नवम्बर को प्रातः5 बजे उषा कीर्तन,प्रातः 6.09बजे सामूहिक प्रार्थना व प्रणाम,इसके बाद विभिन्न भाषाओं में परम् प्रेममय श्री श्री ठाकुर जी के अमिय ग्रंथो का पाठ,प्रातः 9.30बजे भव्य शोभायात्रा बाबा बंशीधर मन्दिर से कार्यक्रम स्थल तक,दोपहर 12.05 बजे संगीतांजली, दोपहर 1 बजे से मातृ सम्मेलन, दोपहर 2 बजे साधारण सभा तथा 5.07बजे संध्या कालीन समवेत प्रार्थना पाठ,संगीतांजली का आयोजन किया जायेगा.शनिवार को प्रभातफेरी का आयोजन किया गया.प्रभातफेरी सत्संग उपासना केंद्र से निकलकर उसका कला,जंगीपुर, अधौरा ग्राम का भ्रमण करते हुये श्रवण विश्वकर्मा के आवास पर पहुंचकर प्रार्थना के बाद सम्पन्न हुआ.इस कार्यक्रम में दिल्ली से पूज्यनिया दीप्ति जी,पूजनीय सात्वत दा,पूज्यनिया सतरूपा दी सहित कई सत्संगी वृन्द विभिन्न जगहों से शामिल होंगे. खरौंधी में 10 किमी तक सड़क निर्माण के लिये सांसद एवं विधायक ने किया शिलान्यास,12 करोड़ की लागत से बनेगा दोनो सड़क* खरौंधी खरौंधी प्रखंड के राजी मुख्य बाजार से सुंडी तक एवं खरौंधी राजी मुख्य पथ से परसवान होते हुये सुंडी तक करीब 10 किमी तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास शनिवार को देर शाम पलामू सांसद बीड़ी राम एवं क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया।
  उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से कराई जायेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में सभा को राजी बाजार में संबोधित करते हुए सांसद बिष्णु दयाल राम ने कहा कि आज के दौर में भाजपा के जो भी कार्यकर्ता है, वें सभी सौभाग्यशाली है।  कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के आर्थिक और सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में नित्य नई योजनाओं के साथ नीतियों और सिद्धांत पर कार्य हो रहा है। उन्हें हराने के लिए देश के अन्य दलो के नेताओं ने अपने कुकर्मो को छिपाने के लिए और स्वार्थहित में गठबंधन किये हुए है।  ऐसे गठबंधन दलों को आगामी चुनाव में मुहतोड़ जवाब देते हुए देश हीत में भाजपा को वोट देकर केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का अपील किया।
  वही क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि यहाँ के पूर्वजो का वोट देते देते अंगूठा का निशान मिट गया था, लेकिन यहाँ सड़क का नामो निशान नही था, उसे आज केंद्र सरकार के सहयोग से इस दो पंचायत के 7 टोला में चमचमाता हुआ सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास कर उन्हें समर्पित करने का काम किया हूँ।  कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा,ने किया। कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख आभा रानी,मुखिया पति संतोष कुमार सिंह,भगत दयानन्द यादव ने संबोधित किया।




Trending News

#1
गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में डीजे का किसी भी आयोजन में प्रयोग वर्जित : एसडीओ, आयोजकों के साथ-साथ डीजे संचालकों पर सीओ और थाना प्रभारी करें कार्रवाई

location_on गढ़वा
access_time 17-Nov-24, 05:52 PM

#2
एसडीओ सह रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक, 23 नवंबर को निर्धारित मतगणना को लेकर विस्तार से दी जानकारी

location_on गढ़वा
access_time 16-Nov-24, 06:56 PM

#3
चौक चौराहा, चाय व पान दुकान, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, बाजार, अस्पताल, कचहरी में हो रही काउंटिंग

location_on गढ़वा
access_time 15-Nov-24, 08:24 AM

#4
गढ़वा में मुखिया पर जानलेवा हमला, 13,000 की लूट और कार क्षतिग्रस्त, चुनावी विवाद की आशंका

location_on गढ़वा
access_time 14-Nov-24, 06:14 PM

#5
दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

location_on भवनाथपुर
access_time 14-Nov-24, 06:23 PM


Latest News

गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में डीजे का किसी भी आयोजन में प्रयोग वर्जित : एसडीओ, आयोजकों के साथ-साथ डीजे संचालकों पर सीओ और थाना प्रभारी करें कार्रवाई

location_on गढ़वा
access_time 17-Nov-24, 05:52 PM

एसडीओ सह रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक, 23 नवंबर को निर्धारित मतगणना को लेकर विस्तार से दी जानकारी

location_on गढ़वा
access_time 16-Nov-24, 06:56 PM

चौक चौराहा, चाय व पान दुकान, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, बाजार, अस्पताल, कचहरी में हो रही काउंटिंग

location_on गढ़वा
access_time 15-Nov-24, 08:24 AM

दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

location_on भवनाथपुर
access_time 14-Nov-24, 06:23 PM

गढ़वा में मुखिया पर जानलेवा हमला, 13,000 की लूट और कार क्षतिग्रस्त, चुनावी विवाद की आशंका

location_on गढ़वा
access_time 14-Nov-24, 06:14 PM

गढ़वा विस में 68.95 प्रतिशत मतदान, पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मत प्रतिशत अधिक

location_on गढ़वा
access_time 14-Nov-24, 05:47 PM

वीणा एकेडमी में धूमधाम से बना बाल दिवस

location_on गढ़वा
access_time 14-Nov-24, 05:41 PM

गढ़वा विस के कोने-कोने से पल पल की खबर ले रहा था रिटर्निंग ऑफिसर का कंट्रोल रूम

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-24, 07:30 PM

एक ऐसी शिकायत जिसमें कार्रवाई की बजाय पहुंचाई गई राहत, गलती से सी-विजिल में आई शिकायत पर लिया गया संज्ञान

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-24, 07:19 PM

गढ़वा जिले में मतदान जारी, वेबकास्टिंग से सभी केंद्रों पर सघन निगरानी

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-24, 08:53 AM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play