भवनाथपुर : सरैया में चल रहा रामलीला आयोजन का अंतिम दिन का समापन का उदघाटन मुख्य अतिथि भवनाथपुर जिला परिषद सद्स्य रंजनी शर्मा, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, समाजसेवी सह शिक्षक बबलू सिंह, समाजसेवी दीपक प्रताप देव, संतोष दुबे, जिला कार्यकारणी सदस्य सुरेश गुप्ता, कुंदन ठाकुर, मनोज चंद्रवंशी, वार्ड सदस्य रमेश साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री राम और भरत समेत चारों भाइयों के मिलते ही पंडाल जय श्री राम के जय जयकारों से गूंज उठा।राजतिलक के साथ राम प्रसंग और रामलीला का समापन हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रजनी शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि भगवान ने कैसे एक मनुष्य के जन्म लेकर मर्यादाओ में रहते हुए सुख दुख की निर्वाह किया।
कार्यक्रम का समापन समारोह मे कमिटी के लोगो द्वारा मिर्जापुर पुर से आई सभी रामलीला मण्डली के सदस्यो अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव में बन रहे दुर्गा मंदिर कार्य में समाजसेवी बबलू सिंह के द्वारा एक ट्रेक्टर ईट एवं दीपक प्रताप देव द्वारा 11000 रु का सहयोग राशि दिया गया।
इस मौके पर संरक्षक बिरबल साह, रामनाथ साह, महावीर साह
अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता,
सचिव लालबहदुर साह,
कोषाध्यक्ष चद्रकेश्वर साह,
सदस्य पंचम साह, बिहारी साह,आशीष कुमार, शिव कुमार, कुमार सुदीप, संतोष गुप्ता, लालमणि कुमार, विवेक कुमार, तारकेश्वर साह, अगस्त बाबू, अतुल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे ।