गढ़वा :
उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन, आवास, मुआवजा समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
सर्वप्रथम खरौंधी प्रखंड के ग्राम पिपरा टोला निवासी कृष्ण कुमार सिंह, पिता संतु चेरो ने अंबेडकर आवास योजना का लाभ लेने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु उप विकास आयुक्त कार्यालय को निर्देशित किया गया।
नगर ऊंटरी प्रखंड के ग्राम नरही निवासी विकास कुमार श्रीवास्तव ने NH 75 (Sec 5) अंतर्गत अधिग्रहित भूमि में अपने जमीन का कलमवार रकबा सुधार करने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। बरडीहा प्रखंड में राशन वितरण को लेकर किये जा रहे अनियमितता की शिकायत लेकर काफी संख्या में ग्रामीण जनता जिला परिषद सदस्य बरडीहा के साथ उपायुक्त के समक्ष उपस्थित हुए एवं राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की। मामले की जानकारी उपायुक्त द्वारा दूरभाष पर भी ली गई एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा को उक्त मामले का जांच शीघ्र करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। गढ़वा प्रखंड के खजुरी निवासी अन्ति देवी एवं उनके पति मिट्ठू बिंद ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि वे दोनों शारीरिक रूप से दिव्यांग है तथा गरीब भी हैं, जिन्हें रहने हेतु न पक्का मकान है और न ही सरकारी योजना के तहत उन्हें पेंशन मिलता है।
अतः उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के तहत एक अदद आवास एवं पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृत कराने का आग्रह किया है। इस प्रकार बारी बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु को निर्देशित किया गया।