गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के बलीगढ़ गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा देवी धाम के मंदिर के त्रिशूल एवं पिंडी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।मौके पर पहुंचकर मुख्यालय डीएसपी के द्वारा पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है।
देवी धाम के अध्यक्ष नंदा राम ने बताया कि 4:00 बजे भोर में रोज देवी धाम में भक्ति गाना बजाया जाता है। जिसका कुछ दिन पहले दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया था। इस बात को लेकर गांव में दोनों समुदाय के बीच बैठक करके समझौता किया गया था। कि दोनों कोई बाजा बजाएंगे किसी को कोई परेशानी नहीं होगा लेकिन शुक्रवार की सुबह जब देवी धाम में बाजा बजाने के लिए गए तो देख की मंदिर का त्रिशूल और पिंडी क्षतिग्रस्त किया गया है एवं बाहर का बजरंगबली के पास का त्रिशूल उखाड़ कर अज्ञात लोगों के द्वारा ले गया।
यह बात कानो कान पुरे गांव में फैल गया और देवी धाम पर जमावडा लग गया। अध्यक्ष के द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दिया गया एसडीपीओ अवध कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं इधर प्रशासन के समक्ष गांव के लोगों ने मांग किया कि जल्द से जल्द उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए एवं फिर से सोहपूर्ण माहौल बहाल हो।