भवनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में गुरुवार को विधायक भानु प्रताप साही ने डिजिटल एक्सरे मशीन का फिता काटकर शुभारम्भ किया ।
कहा कि ढाई लाख की आबादी पर एकलौता इस सामुदायिक स्वाथकेन्द्र डिजिटल एक्सरे मशीन चालू होने से लोंगों को निशुल्क सुविधा मिलेगी साथ ही यहां से श्री बंसीधर नगर या गढवा जाने में खर्च के साथ समय का भी बचत होगा खास कर गरीब परिवार को चोट लगने या दुर्घटना ग्रस्त होने पर एक्सरे के लिए बाहर जाना पड़ता था जिसमे अधिक खर्च के साथ एक दिन समय भी लगता था ।समय के साथ स्प्ताल मे अन्य जांच सुविधा भी मुहैया कराया जायेगा ।
बताते चलें कि दैनिक जागरण में गुरुवार को ही डिजिटल एक्सरे मशीन महीनों से पड़े होने व लोंगो की इससे होने वाली समस्याओं को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी जिसमे स्प्ताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार दास ने दो दिन के अंदर चालू कराने का अस्वाशन दिया था ।
इस विषय पर जीप सदस्य रंजनी शर्मा ने भी लोंगो की शिकायत मिलने पर स्प्ताल पहुँच कर अविलम्ब एक्सरे मशीन चालू कराने की मांग किया था ।इस मौके पर बीडीओ नन्दजी राम ,पूर्व मुखिया सह भाजपा नेत्री मधुलता कुमारी ,लक्ष्मण राम ,दयानन्द शोनी ,संजय यादव ,स्प्ताल के प्रदीप पाठक ,आरुन लकड़ा ,अनूप कुमार ,सहित कर्मी अवस्थित थे।