रमना (गढ़वा) : मुहर्रम पर्व को लेकर सरकार द्वारा घोषित ड्राई डे के अवसर पर उत्पाद अधिक्षक सुजीत कुमार के निर्देश के आलोक में उत्पाद निरीक्षक कुलदीप कुमार व जवानों ने रविवार को देर शाम सघन छापेमारी अभियान चलाकर आधा दर्जन शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए कुलदीप कुमार ने बताया कि सभी स्थानों पर चलाए गए छापेमारी अभियान में 60 लीटर तैयार शराब और शराब बनाने की मशीन, ड्रम, तसला आदि बरामद किया गया है।छापेमारी अभियान टंडवा, बुलका, रमना के अमवाटीकर व स्टेशन रोड़ में चलाया गया।छापेमारी अभियान की भनक मिलते ही अवैध धंधेबाज भागने में सफल रहे। टंडवा में चार ड्रम व बुलका मे दो ड्रम जावा महुआ मौके पर नष्ट कर दिया गया।
इसके अलावे पांच खाली ड्रम, चार खाली भैड आदी जब्त कर लिया गया। वहीं अमवाटीकर और स्टेशन मे मौके पर मिले कई शराबियों हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
इधर उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई बाद शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है।