धुरकी :
धुरकी अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर के मिटिंग हाल मे अंचल अधिकारी सह बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने मंगलवार को प्रमुख शांती देवी के साथ बैठक की.
बैठक मे बीडीओ ने बताया की राज्य के ग्रामीण इलाके में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए झारखंड में मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शुरू की गई है. उन्होने कहा की इसकी घोषणा सीएम हेमंत सोरेन ने कर दी है. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण इलाके में लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. इसे देखते हुए इस योजना को तैयार किया गया है, इसके तहत ग्रामीण इलाके में वाहन सेवा शुरू की जाएगी. बीडीओ ने कहा की इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ऐसे क्षेत्रों के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे जहां से लोगों को वाहन न मिलने के कारण कई किलोमीटर पैदल चलकर गाड़ी पकड़नी पड़ती है. कहा की मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के माध्यम से गांव और शहर की दूरी को कम किया जाएगा जिससे लोगों के समय की बचत होगी. और साथ ही लोगों को गाड़ी पकड़ने के लिए पैदल नहीं चलना पड़ेगा मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आम ग्रामीण जनता को सीधा लाभ मिलेगा. बिद्दित हो की मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना में नई गाड़ियों का परिचालन होना है, इसमें 7 और 42 सीटर वाहन हो सकते हैं इसमें राज्य सरकार की तरफ से नई गाड़ी की खरीद पर सब्सिडी एवं पंजीयन में वन टाइम छूट दी भी दी जाएगी, रूट पर नियमित रूप से वाहनों/बसों का परिचालन करने पर विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस प्रणाली के तहत ऐसे क्षेत्रों का चयन किया जाएगा जहां के निवासियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अपने घर से लगभग 20 किमी से 25 किमी की दूरी तय करनी होगी।
झारखंड ग्राम गाड़ी योजना की बदौलत अब झारखंड के दूर-दराज के जिलों में रहने वाले लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का अनुभव नहीं होगा।