बड़गड़(गढ़वा ) :- बड़गड़ मेन बाजार स्थित पप्पू इलेकट्राॅनिक्स में शनिवार कि रात्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया । चोर नगद सहित करिब साठ हजार रुपये के मोबाईल व अन्य सामान चुरा ले गये । घटना कि सुचना दुकान के प्रोपराईटर राजु कुमार द्वारा बड़गड़ ओपी को दे दि गई है । घटना के संबंध में बताया गया कि चोरों ने छप्पर काट कर चोरी कि घटना को अंजाम दिया । दुकानदार राजु ने बताया कि वे नित्य कि भांती शनिवार को दुकान बंद कर घर चले गये चोरी कि घटना का पता उन्हें तब चला जब वे रविवार कि सुबह दुकान खोलने आये । उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके दुकान के अंदर लगे सीसी टीबी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया साथ हि उसका हार्ड डीस्क भी ले गये ।
उन्होने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे बीस हजार रुपये नगद सहित मोबाईल व अन्य सामान भी चुरा ले गये । गौरतलब है कि करिब दो माह पुर्व भी बाजार में स्थित रवि मोबाईल सेंटर में इसी तरह से चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया था । उक्त मामले में अभी तक चोरों का सुराग नहीं लग सका है । बाजार क्षेत्र में इस तरह कि चोरी के बढ़ते वारदात से दुकानदारों में दहशत व्याप्त हो गया है । दुकानदार प्रकाश सोनी , घनश्याम सोनी , राजु रंजन, सुबास प्रसाद आदि ने कहा कि बड़गड़ में पुलिस ओपी तो है लेकिन सिविल पुलिस के एक भी जवान का पोस्टिंग नहीं होने कारण बाजार में कभी भी गस्त नहीं किया जाता । जिस कारण चोरों का मनोबल बढा़ हुआ है । वे आराम से चोरी कि घटना को अंजाम दे कर चलते बन रहे हैं । ग्रामीणों ने अविलम्ब बड़गड़ ओपी में सिविल पुलिस के तैनाती कि मांग गढ़वा पुलिस अधिक्षक से किया है ।