गढ़वा : आरक्षी रमेश उरांव के साथ सदर थाना गढ़वा में हुई मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्रीकांत एस राव खोतरे ने निष्पक्ष जांच कराने की प्रक्रिया शुरू करते हुए एक्शन ले लिया है।
एसपी ने आरोपी गढ़वा सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत एवं परिचारी पुलिस अवर निरीक्षक स्वामी रंजन ओझा को लाइन हाजिर कर दिया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री खोतरे ने पलामू उपमहानिरीक्षक के दूरभाष से मिले अनुमोदन के आधार पर किया है। विदित हो कि कल सदर थाना गढ़वा में पदस्थापित सिपाही रमेश उरांव के साथ लाइन हाजिर किए गए तत्कालीन गढ़वा के थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत एवं प्रचारी पुलिस अवर निरीक्षक स्वामी रंजन ओझा के द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप था।
इसे लेकर कल पुलिस मेंस एसोसिएशन आंदोलित था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने कल देर शाम धरना पर बैठे पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा से दोनों पक्षों के दोषी के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
इस आश्वासन के आलोक में एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों पुलिस पदाधिकारियों को सदर थाना से निष्पक्ष जांच के लिए लाइन हाजिर कर दिया है।