मझिआंव :
मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सभी पुजा पंडालों में दशहरा की धुम रही है ।जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के मेन बाजार स्थित यंग स्टार क्लब के पुजा पंडाल में रविवार के देर रात्रि तक कई अधिकारी एवं पदाधिकारीयों ने निरीक्षण किया।

जिसमें आईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त शेखर जमुआर,डीएसपी अवध कुमार यादव, पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, बीडीओ नितेश भास्कर का नाम शामिल है।सभी पदाधिकारीयों व अधिकारीयों को क्लब के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी,टुकु कमलापुरी सहित अन्य लोगों के द्वारा चुंदरी देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों एवं पदाधिकारी के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से पुजा मनाने का निर्देश दिया, एवं भब्य पुजा पंडाल एवं अन्य विधि ब्यवस्था देखकर संतुष्ट हुए।
इधर सोमवार को कई पूजा पंडालों में भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें यंग स्टार क्लब मेंन रोड मझिआंव ,शिव शक्ति संघ चंद्री,सार्वजनिक क्लब लोहार पूरवा ,मूखदेव हाई स्कूल के समीप शिव मंदिर पास ऊंचरी, बकोईया दुर्गा मंदिर परिसर,खजूरी ,राधा कृष्ण मंदिर परिसर खरसोता, सहित अन्य का नाम शामिल है ।जिसका उद्घाटन यंग स्टार क्लब में एवं शिव-शक्ति संघ चंद्री में राधा कृष्ण मंदिर के महंथ श्री श्री 1008 श्री केशव नारायण दास मुख्य अतिथि ने फीता काटकर एवं अपने मंत्रों उच्चारण कर किया।जिसमे सभी भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर भोजन ग्रहण किया ।इस मौके पर यंग स्टार क्लब के पुजा कमेंटी केअध्यक्ष नीरज कमलापुरी, उपाध्यक्ष दीपक माली,रमेश प्रसाद,यूवा समाज सेवी मारुति नंदन सोनी,सचिव धनंजय सोनी, महासचिव वीरेंद्र प्रसाद, कार्य कारीअध्यक्ष सुजित कमलापुरी,नितेश कमलापुरी, कोषाध्यक्ष उज्वल कुमार,मनीष गुप्ता,अंसरआज सोनी ,,प्रिंस सोनी ,पपु जायसवाल , गुड्डू गुप्ता, शिवशंकर प्रसाद, अभिषेक कमलापुरी एवं शिव शक्ति संघ चंद्री के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिन भैरव सिंह, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद, उपाध्यक्ष छोटू सिंह,सच्चिदानंद सिंह, लोहार पुरवा सावॅजनिक क्लब अध्यक्ष इंद्रजीत माली, ब्रजेश पासवान, पिंटू विश्वकर्मा, राजू कुमार,वी माली,अंबिका माली, मुखदेव हाई स्कूल पूजा कमेटी अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय,समाज सेवी देवेंद्र नाथ पांडेय उर्फ बच्चा पांडेय ,अशोक ठाकुर, सुनील चौहान, राजेंद्र राम ,नवदीप संघ पुजा कमेटी के दीपक राज ,शनी चंद्र वंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी,अमित वर्मा, खरसोता मंदिर पुजा कमेटी के ओमप्रकाश मेहता,डा:रामाशंकर प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, अखिलेश विश्वकर्मा, विनोद यादव,अशोक यादव एवं बरडीहा में वशिष्ठ कुमार, रामदेव विश्वकर्मा,नवल किशोर यादव,सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
तथा इस दौरान दोनों थाना के थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, संतोष कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह सहित दोनों थाना के पुलिस एवं जिला से आई काफी संख्या में पुलिस बल सभी संसेटीभ ईलाकों में पुलिस बल तैनात की गई है।