मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के में बाजार स्थित है यंग स्टार क्लब का पंडाल प्रयागराज मंदिर के शक्ल का बनाया गया है जिसमें सभी कारीगर कोलकाता से बुलाए गए हैं। यंग स्टार क्लब का स्थापना 1996 में हुआ था।इस क्लब में खासकर अधिकांश व्यवसाय वर्ग के लोग आते हैं। इस पंडाल का बनावट में लगभग एक लाख 60हजार रुपए की लागत आया है। तथा पूरा खर्च लगभग 5 लाख बताई जा रहा है।इस पूजा कमेटी के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी ,कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सचिव धनंजय सोनी, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, मीडिया प्रभारी गुंजन कुमार के अलावे पूजा कमेटी के सदस्यों में युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी, नितेश कमलापुरी ,विवेक सोनी, सूचित कमलापुरी, शिव शंकर कमलापुरी, टुकु कमलापुरी, दीपक माली उज्जवल कुमार दिनेश सोनी, वीरेंद्र कुमार,विकास कुमार शाहिद काफी संख्या में बाजार के सभी युवा वर्ग एवं व्यवसायी वर्ग के लोग शामिल हैं।
आज सप्तमी तिथि दिन शनिवार को संध्या में मां का बेल पूजाकी विधिवत पुजारी अनिल पाठक के द्वारा कराई जाएगी, इसके बाद मां का पट्ट खुलेगा। इसके बाद मां दुर्गे की पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी।