खरौंधी :
दुर्गा पूजा में कानून व शांति की व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को रात्रि में पुलिस द्वारा खरौंधी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी तथा जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च खरौंधी थाना से
खरौंधी बाजार क्षेत्र,चांदनी सहित अन्य स्थानों पर निकाली गई जो मेन रोड से होते हुये पुन: थाना परिसर पहुंच कर समाप्त हुई।
थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया ने अपने संदेश में कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा उपद्रोबियों को यह संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है कि दुर्गा पूजा महोत्सव में उपद्रव फैलाने वालों की खैर नहीं रहेगी।
पदाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों तथा सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रतिदिन थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जाकर मुआयना किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।