ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों की धरोहर और कला कौशल के शानदार प्रदर्शन के साथ - साथ नवरात्री व डांडिया का धूमधाम से आयोजन किया गया ।
गढ़वा नारायणपुर, टंडवा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में। नवरात्रि महोत्सव और फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजित किया गया ।
इस मौक़े पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व अभिभावको के द्वारा मां दुर्गा की फोटो का माल्यार्पण कि गया । और पुष्प समर्पित की गयी। कार्यक्रम की शुभारंभ मां दुर्गा की पूजा और आरती के साथ किया गया ।
कार्यकम की शुरूआत मे मां दुर्गा की पोशाक मे ( रितिका प्रिशा, तान्या गुप्ता , अमायरा, प्रज्ञा ), गणेश ( सासवत) , मां काली(रिहांशी) , राम (नैतिक ), लखन( सिद्धांत ) ,सीता की पोशाक और नवरात्रि थीम में क्लास प्री नर्सरी से प्रेप तक के बच्चो द्वारा फैंसी ड्रेस में आए बच्चो का स्वागत किया गया ! उसके बाद अमायरा क्लास प्रेप द्वारा आयगिरी नंदनी गाने पर डांस किया गया ।
इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया और डांडिया व गरवा डांस प्रस्तुत किया गया । डांडिया डांस का अभिभावको ने काफी आनंद लिये । अभिभावको व बच्चो के बीच प्रसाद वितरित किया गया .
शिक्षको ने छात्र छात्रो को संदेश दिया की दुर्गोत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत है यह उत्सव हमें सामूहिकता का संदेश देता है। यह आयोजन भारत मे आदिकाल से नारीशक्ति को एक अपरीसिम ऊर्जा मानता आया है और यह उत्सव उस ऊर्जा को अनुभव करने का सुअवसर है। यह आयोजन बच्चों को उनकी संस्कृति से जोड़ता है।
विद्यालय के शिक्षकगण सुमित कुमार , अमित कुमार, सूरज कुमार ठाकुर, सत्य प्रकाश वर्णवाल, आलोक कुमार, सुधांशु कुमार मिश्र, कविता चौधरी, सोनी कुमारी, नेहा प्रीति, अंजलि कुमारी, सबनम खातून, सादिया खान, शशि लता, रश्मि सिन्हा, रागिनी कुमारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद थे।
श्री बंशीधर नगर - गढ़वा जिले के नगर उंटारी में स्थित पाल्हे जतपुरा में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के विराट आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
भारत के महान मनीषी संत परम पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामीजी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज के चातुर्मास्य व्रत के उपलक्ष्य में व उनके पावन सानिध्य में दिनांक 23 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023 तक श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का विराट आयोजन होगा.श्रद्धा, भक्ति और आस्था रुपी त्रिवेणी में लगने वाले महाकुंभ जैसे इस विराट और ऐतिहासिक आयोजन में देश के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु भक्तों के शामिल होने का अनुमान है.यहां शहर के अनिकेत पैलेस में यज्ञ समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार सह समिति के लेखा प्रभारी धीरेन्द्र चौबे ने इस विषय में विधिवत जानकारी दिया.
उन्होंने बताया कि महायज्ञ का श्रीगणेश 23 अक्टूबर सोमवार को भव्य शोभायात्रा(जलयात्रा) के साथ होगा. शोभायात्रा यज्ञ मंडप से मुख्य पथ और शहर होते हुए श्री वंशीधर मंदिर तक निकाली जाएगी.मंदिर से वापस अधौरा होते हुए शोभायात्रा बांकी नदी से कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप पहुंचेगी.इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में साधु, संत, महात्मा, धर्माचार्य और श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे. शोभायात्रा यात्रा में सबसे आगे बड़ा बैंड पार्टी आगे होगा. इसके बाद हाथी, ऊंट, घोड़े होंगे,फिर एक बैंड होगा. इसके पीछे महिला-पुरुष यजमान के बाद एक छोटा बैंड होगा. बैंड के बाद सामान्य श्रद्धालु होंगे. फिर एक बैंड के बाद 10 रथ होगा. रथ के बाद बड़ी संख्या में बाइक और चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर, ट्रक, बस होगा.
उन्होंने लोगों से जलयात्रा और महायज्ञ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और महायज्ञ को सफल बनाने की अपील किया है.
भव्य शोभा यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. हेलीकॉप्टर में श्रीलक्ष्मीनारायण भगवान एवं भाष्यकार श्रीरामानुजाचार्य स्वामी जी महाराज जी का फोटो रहेगा. हेलीकॉप्टर से देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों और पवित्र नदियों से लाये गए जल के साथ पुष्प की वर्षा की जाएगी. इसके लिए हेलीपैड बनकर तैयार हो चुका है.
27 अक्टूबर को होगा अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन
भव्य शोभा के दूसरे दिन 24 अक्टूबर को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि प्रज्ज्वलन के बाद महायज्ञ में हवन शुरू होगा. महायज्ञ की पूर्णाहूति 28 अक्टूबर को होगी. 27 अक्टूबर को अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है.धर्म सम्मेलन में अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज, काशी के साथ साथ दक्षिण में कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, बंगाल और राजस्थान, गुजरात समेत देश भर के महान संत और धर्माचार्य हिस्सा लेंगे.साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी. 27 को रात्रि में अंतर्राष्ट्रीय भजन संध्या का आयोजन किया गया है.इसमें देश के प्रमुख भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे.
सरकार और प्रशासन का मिल रहा सहयोग
श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के विराट आयोजन
को लेकर सरकार और प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. सरकार की ओर से स्वच्छता, यातायात, सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक कदम उठाए गए हैं. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देश पर प्रशासन की ओर से संपूर्ण यज्ञ क्षेत्र में समुचित शौचालय, मूत्रालय और स्नानागार बनाया गया है.अग्निशमन और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा और विधि व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षित और सुचारू यातायात के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. प्रशासन समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है. समिति ने इसके लिए सरकार और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
कई प्रतिष्ठित वक्ताओं का होगा प्रवचन
श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ में प्रवचन का लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार
यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर 26 उपसमितियों का किया गया है गठन
यज्ञ समिति संरक्षक सह यज्ञ के प्रमुख नियंत्रक शारदा महेश प्रताप देव ने बताया कि महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर 26 उपसमितियों का गठन किया गया है. यह उपसमिति यज्ञ के सफल संचालन में कार्य करेगी. यज्ञ कुंड प्रबंधन समिति के प्रभारी विनीत कुमार शुक्ल के अलावे 25 सदस्य, भोजन व भोजनालय प्रबंध समिति के प्रभारी उमेश कुमार शुक्ल के साथ 400 सदस्य, यज्ञ मंडप निर्माण व पूजा समिति के प्रभारी नरसिंह नारायण शुक्ल के साथ 15 सदस्य, सामाग्री भंडार प्रबंधन समिति के प्रभारी सुनील कुमार चौबे कैप्टन के साथ 10 सदस्य, क्रय व आपूर्ति समिति के प्रभारी संतोष कुमार तिवारी के साथ 10 सदस्य, प्रेस प्रबंधन समिति के प्रभारी रजनीश कुमार मंगलम के साथ 5 सदस्य, जलपान चाय प्रबंध समिति के प्रभारी श्याम लाल मेहता के साथ 21 सदस्य, जल व स्नान प्रबंधन समिति के प्रभारी कुमार कनिष्क के साथ 21 सदस्य, हवन सामग्री व आम लकड़ी प्रबंधन समिति के प्रभारी सत्यनारायण शुक्ल के साथ 15 सदस्य, यज्ञ परिसर सुरक्षा समिति के प्रभारी शैलेंद्र कुमार शुक्ल के साथ 50 सदस्य, सूचना एवं प्रसारण समिति के प्रभारी कमलेश कुमार पांडेय के साथ 11 सदस्य, सफाई एवं शौचालय प्रबंध समिति के प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता के साथ 50 सदस्य, यातायात एवं पार्किंग प्रबंध समिति के प्रभारी मोहन पासवान के साथ 171 सदस्य, साधु संत अभ्यागत समिति के प्रभारी आशुतोष बोलबम के साथ 15 सदस्य, चिकित्सा प्रबंधन समिति के प्रभारी दिलीप कुमार शर्मा के साथ 5 सदस्य, फूल-माला व पूजा सामग्री प्रबंध समिति के प्रभारी अजित कुमार चौबे के साथ 15 सदस्य, आवासीय प्रबंध समिति के प्रभारी लक्ष्मण राम के साथ 25 सदस्य, दान पेटी निगरानी समिति के प्रभारी अखिलेश कुमार शुक्ल के साथ 10 सदस्य, प्रसाद वितरण समिति के प्रभारी प्रदीप कुमार शुक्ला के साथ 15 सदस्य बनाये गए हैं.
श्रद्धालुओं के लिए बना है 5 भोजनालय
श्रद्धालुओं के लिए 5 भोजनालय बना है.शारदा महेश प्रताप देव ने बताया कि साधु संतों, यज्ञाचार्यों यजमानों, महिलाओं, पुरुषों और आमंत्रित आगन्तुकों के लिए पांच अलग अलग भोजनालय बनाया गया है.जिसमें श्रद्धालु बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे.
प्रेसवार्ता में जो थे उपस्थित
प्रेसवार्ता में श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र चौबे, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, सचिव अनिश शुक्ला, उपसचिव चंद्रकेतु कुमार, मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार मंगलम, सह प्रभारी नीलू चौबे, कार्यसमिति सदस्य अजित प्रताप देव व सोनू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
श्री बंशीधर नगर-भगवान में अनन्य प्रेम का नाम राधा तत्व है. जब तक संसार में आकर्षण रहता है, तब तक राधा तत्व अनुभव में नहीं आता. भगवान में प्रेम होने के समान कोई भजन नहीं है.उक्त बातें प्रखंड के पाल्हे जतपुरा ग्राम में चल रहे प्रवचन के क्रम में श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि जब तक साधक अपने मन की बात पूरी करना चाहेगा तब तक उसका न शगुन में प्रेम होगा ना निर्गुण में. मनुष्य प्रारब्ध के अनुसार पाप-पुण्य नहीं करता, क्योंकि कर्म का फल कर्म नहीं होता, बल्कि भोग होता है. प्रारब्ध का काम तो केवल सुखदाई-दु:खदाई स्थिति को उत्पन्न कर देना है, पर उसमें सुखी-दु:खी होने अथवा ना होने में मनुष्य मात्र स्वतंत्र है. यह सर्वज्ञ, सर्व हृदय, सर्वप्रथम प्रभु का विधान है कि अपने आप से अधिक दंड कोई नहीं भोक्ता और जो दंड मिलता है वह अपने किसी ने किसी पाप का ही फल होता है.जो होता है वह ठीक ही होता है, गलत होता ही नहीं. इसलिए करने में सावधान और होने में प्रसन्न रहना चाहिए.शास्त्र निषिद्ध आचरण प्रारब्ध से नहीं होते बल्कि कामना से होते हैं. एक करना होता है और एक होना होता है. दोनों का विभाग अलग-अलग है.करना पुरुषार्थ के अधीन है और होना प्रारब्ध के अधीन है,इसलिए मनुष्य करने (कर्तव्य) में स्वाधीन है और होने (फल प्राप्ति) में पराधीन है. संसार से सर्वथा राग हटते ही भगवान में अनुराग (प्रेम) हो जाता है. जब तक नाशवान की तरफ खिंचाव रहेगा, तब तक साधन करते हुए भी अविनाशी की तरफ खिंचाव (प्रेम) और उसका अनुभव नहीं होगा.अगर सुखासक्ति का त्याग कर दिया जाए तो भगवान में प्रेम स्वत: जागृत हो जाएगा. जब तक संसार में आसक्ति है तब तक भगवान में असली प्रेम नहीं है. संसार की सुख ही भगवत प्रेम में खास बाधक है. तपस्या से प्रेम नहीं मिलता, बल्कि शक्ति मिलती है. प्रेम भगवान में अपनापन होने से मिलता है. भगवत प्रेम में जो विलक्षण रस है, वह ज्ञान में नहीं है. ज्ञान में तो अखंड आनंद है, पर प्रेम में अनंत आनंद है.भेद मत में होता है प्रेम में नहीं.प्रेम संपूर्ण मतवादों को खा जाती
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनाथपुर का भवन जर्जर होने के कारण चिकित्सक और कर्मी जान हथेली पर लेकर कार्य करने को विवश हैं।
गनीमत है कि अभी तक कोई अप्रिय घटना उनके साथ नहीं घटी है।
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे प्रभारी कक्ष के छत का प्लास्टर का मलबा उनके टेबुल पर अचानक से धड़ाम से गिरा,आवाज सुनकर कर्मी अस्पताल कर्मी प्रभारी कक्ष की ओर भागे की कोई हादसा हो गया,लेकिन संयोग था कि प्रभारी कर्मियों के साथ बैठे जरूर थे,लेकिन प्लास्टर गिरने के कुछ मिनट पहले ही वहां से उठकर चले गये थे,अन्यथा घटना जरूर घट जाती,यह कोई नई घटना नहीं है,इसके पूर्व में भी कई मर्तबा ओपीडी से लेकर कम्प्यूटर कक्ष और वार्ड में भी छत का प्लास्टर गिर चुका है,गनीमत रही है,अभी तक कोई कर्मी इसके शिकार नहीं हुए हैं।
घटना की जानकारी के बाद प्रभारी रंजन दास, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक,आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास और गुप्तेश्वर प्रसाद प्रभारी कक्ष पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया,फिर छत से गिरा प्लास्टर के मलवे को हटवाकर कुर्सी और टेबुल दूसरे तरफ शिफ्ट कराया।
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ नंद जी राम ने अधूरे पड़े पीएम आवास को पूर्ण करने को लेकर मुखिया, जेएसएलपीएस, जविप्र दुकानदारो एवं प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बीडीओ नंदजी राम ने कहा कि पीएम आवास निर्माण में प्रखंड नीचे पायदान पर है। लाभुकों की लापरवाही का खामियाजा कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है। इसे लेकर संबंधित कर्मियों पर प्रपत्र क गठित करने का पत्र जारी हो चूका है। गरीबो तक अबुआ आवास का लाभ पहुंचे इसके लिए पीएम आवास को जल्द पूर्ण करना होगा। आवास पूर्ण नही करने वाले लाभुकों पर एफआईआर करने के साथ पैसा की रिकवरी का निर्देश मिला है। वैसे हठी लाभुका का किसी भी बैंक का खाता अगर आधार सीडिंग है, तो उनसभी बैंक खातो को आधार से ही फ्रीज कर पैसा की निकासी पर रोक लगा दी जायेगा।
कहा कि जो लाभुक आवास का निर्माण कार्य शुरू नही करने वाले वैसे लाभुक जो पैसा वापस करेंगे उन्हें मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास में प्राथमिकता मिलेगी। अगर समय से आवास पूर्ण नही हो सका तो पुरा प्रखंड अबुआ आवास से वंचित हो जायेगा।बैठक मे विस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा, भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी, चपरी मुखिया शैलेश चौबे,सिंदुरिया पंचातय मुखिया नंदलाल पाठक,पंडरिया मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौबे, अरसली दक्षिणी मुखिया प्रतिनिधि सोना किशोर यादव, बीडीसी चंदन ठाकुर, शकील अहमद,राजेश्वर पासवान, पंचायत सचिवअजीत सिंह, सतीश सिंह, भुवनेश्वर सिंह, विष्णु प्रसाद, प्रधानमंत्री आवास कोऑर्डिनेटरअशोक कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रिकी कुमारी, आलोक कुमार, रोजगार सेवक परमानंद ठाकुर, अरुण यादव,संजय पासवान सहित लोग उपस्थितथे
:डीसी के निर्देश पर चचरीया डीलर की हुई जांच:नुतन टीवी खबर का असर :कांडी प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली की दुकान दार संदीप कुमार उपाध्याय के द्वारा राशन वितरण की अनिमियतता की शिकायत सैकड़ों लाभुकों के द्वारा उपायुक्त से की गई थी, जिसे उपायुक्त के निर्देश पर कांडी बीडीओ सह एम ओ ललित सिंह को जांच करने का निर्देश दिया गया था।
जिसे बीडीओ श्री सिंह ने स्वयं न जाकर सहायक गोदाम प्रबंधक शाहिद को भेज कर जांच कराई। इस संबंध में मंडरा गांव के सैकड़ों लाभुकों ने लिखित रूप में आवेदन उपायुक्त एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कांडी को देकर शिकायत की थी एवं पांच माह का राशन दिलाने की गुहार लगाई थी।जिसमें लिखा गया था कि उन लोगों का राशन लगभग 5 माह से चचरिया के जन्म वितरण प्रणाली के दुकानदार संदीप उपाध्याय के द्वारा नहीं दी गई है, तथा सोना शोबरन योजना के तहत धोती साड़ी भी नहीं दी गई है। तथा राशन देने में भी दो से तीन किलो की कटौती की जाती है। इस मामले को लेकर कई बार लोग उपायुक्त कार्यालय प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन भी किया था।
जांच करने आए सहायक गोदाम प्रबंधक शाहिद से लाभुकों में: अवधेश पांडेय,मोहम्मद हुसैन अंसारी इस्लाम अंसारी, राम जी राम, रामप्रीत ठाकुर, आसमा बीवी ममता देवी ,शारदा देवी, सुनीता देवी, राम जस राम, अनीता देवी ,चिंता देवी ,मोकहर देवी, शकील अंसारी ,उस्मान अंसारी, लखिया देवी ,प्रभा देवी, शीला देवी सहित दर्शनों की संख्या में लाभुकों ने बताया कि उक्त डीलर संदीप उपाध्याय के द्वारा प्रत्येक कार्ड पर दो से तीन किलो राशन की कटौती की जाती है तथा वे अमयाॅदित शब्दों का इस्तेमाल भी करते हैं, इस संबंध में बीडीओ के द्वारा प्रतिनिधि के रूप में सहायक गोदाम प्रबंधक शाहिद ने डीलर श्री उपाध्याय को बुलाया मंडरा देवी धाम पर जहां लाभुकों से पुछ -ताछ किया जा रहा था , परंतु वे नहीं आ सके,मोबाइल पर ही फटकार लगाया गया तथा पूरा रासन देने की सख्त हिदायत दी गई एवं राशन की कटौती होने पर लाभूको के द्वारा शिकायत मिलने पर शख्त कानुनी कारवाई करने की हिदायत दी ।
साथ ही यह भी बताया कि अक्टूबर माह का राशन चचरिया संदीप उपाध्याय के यहां से आप सभी लें, तथा एक आवेदन लिखकर सामूहिक रूप से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को देने के लिए कहा जिसमें नवंबर माह से ग्राम मंडरा स्थित मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह के डीलर के यहां अटैच कर दिया जाएगा।बाकी जो राशन डीलर के द्वारा नहीं दिया गया है लाभुको को हर हाल में दिलवाया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में महिला पुरुष लाभुक उपस्थित
:अवैध बालु लदा ट्रक टर पुलिस ने की जप्त:थाना क्षेत्र के पूरहे गांव से सट्टे बांकी नदी के कुंइयां घाट के समीप लगभग 10:00 बजे अवैध ढंग से बालू उठाव कर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन करने के दौरान मझिआंव पुलिस ने जप्त कर थाना लाई है ।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस कार्य को पुलिस एवं अंचल कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाकर पकड़ा गया। मौका पाते ही ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। इधर इस संबध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है। जबकि अंचल कार्यालय से पता चला कि समाचार लिखे जाने तक खनन विभाग को भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
मझिआंव -बरडीहा में निकाली गई फ्लैग मार्च: दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक मानने को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त के निर्देशानुसार मझिआंव एवं बरडीहा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाली गई। जिसमें थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ,संतोष कुमार पांडेय, बीडीओ नितेश भास्कर, एवं निधी रजवार सहित काफी संख्या में पुलिस सशस्त्र बल तैनात थी ।
मझिआंव के नगर पंचायत के पुरानी अस्पताल से लेकर मेंन रोड ,बस स्टैंड, ब्लॉक रोड ,घुरुआ,सोनपुरवा सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाली गई वही बरडीहा बाजार,सलगा , मोड़ सुखनदी ,आदर सहित अन्य स्थानों का नाम शामिल है।जिसमें पुलिस की गाड़ी में सारण बजाते हुए दोनों थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाली गई। जिसे गाड़ी की सायरन सुनने के लिए जगह-जगह पर लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी, कि यह सायरन कहां बज रही है।इसके बावजूद सभी चौक -चौराहों एवं जगह-जगह पर पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द पुलिस बल तैनात की गई है ।